Cricket Fans ध्यान दें! Asia Cup के सभी मैचों के समय में हुआ बड़ा बदलाव, पढ़ें खबर
Babushahi Bureau
दुबई, 30 August 2025 : क्रिकेट फैंस के लिए इस समय की सबसे बड़ी खबर सामने आई है। बता दे कि 9 सितंबर से संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में शुरू हो रहे एशिया कप (Asia Cup) 2025 के सभी मैचों का समय बदल दिया गया है। UAE की भीषण गर्मी और उमस को देखते हुए यह बड़ा फैसला लिया गया है, ताकि खिलाड़ियों को मुश्किल मौसम से बचाया जा सके।
अब रात 8 बजे से शुरू होंगे मैच
तो अब नोट कर लीजिए नया समय! पहले ये मैच भारतीय समय के मुताबिक शाम 7:30 बजे शुरू होने थे। लेकिन अब सभी मैच आधा घंटा लेट, यानी रात 8:00 बजे (UAE का समय शाम 6:30 बजे) से खेले जाएंगे। यह फैसला खिलाड़ियों और स्टेडियम में मौजूद फैंस को गर्मी से राहत देने के लिए लिया गया है।
टीम इंडिया (Team India) के मैचों का नया Time-Table
इस बदलाव के बाद टीम इंडिया (Team India) के सभी मैचों का समय भी बदल गया है। भारत के मैचों का नया शेड्यूल इस प्रकार है:
1. 10 सितंबर: भारत बनाम UAE (रात 8:00 बजे से)
2. 14 सितंबर: भारत बनाम पाकिस्तान (महामुकाबला) (रात 8:00 बजे से)
3. 19 सितंबर: भारत बनाम ओमान (रात 8:00 बजे से)
टूर्नामेंट का पूरा शेड्यूल
यह बड़ा टूर्नामेंट अबू धाबी (Abu Dhabi) के शेख जायद स्टेडियम (Sheikh Zayed Stadium) और दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम (Dubai International Cricket Stadium) में खेला जाएगा। ग्रुप स्टेज के बाद, 20 सितंबर से सुपर-4 (Super-4) के मैच शुरू होंगे और 28 सितंबर को इस टूर्नामेंट का फाइनल (Final) खेला जाएगा, जिससे एशिया का नया चैंपियन मिलेगा।
MA