Shubman Gill पर 'संकट' के बादल! एक Report ने बढ़ाई Team India की टेंशन, जानें क्या है मामला?
Babushahi Bureau
नई दिल्ली | 23 अगस्त, 2025 : एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) की तैयारियों के बीच भारतीय क्रिकेट टीम के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है। टीम के टेस्ट कप्तान और एशिया कप के उप-कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) का घरेलू क्रिकेट के प्रतिष्ठित टूर्नामेंट दलीप ट्रॉफी (Duleep Trophy) में खेलना संदिग्ध माना जा रहा है। उन्हें इस टूर्नामेंट के लिए नॉर्थ जोन (North Zone) टीम की कमान सौंपी गई थी, लेकिन अब ऐसी खबरें हैं कि वह इस टूर्नामेंट में शायद हिस्सा न लें ।
क्यों खड़ा हुआ यह संदेह?
इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में शानदार प्रदर्शन के बाद गिल को दलीप ट्रॉफी के लिए नॉर्थ जोन का कप्तान बनाया गया था। लेकिन, हाल ही में हुए एक ब्लड टेस्ट (Blood Test) के बाद उनके खेलने पर सवालिया निशान लग गया है ।
टीम के फिजियो (Physio) ने गिल की मेडिकल रिपोर्ट BCCI को भेजी है। इस रिपोर्ट में यह सलाह दी गई है कि गिल को दलीप ट्रॉफी में हिस्सा नहीं लेने दिया जाए, ताकि उनके वर्कलोड को मैनेज किया जा सके और उन्हें एशिया कप से पहले पूरा आराम मिल सके ।
फिलहाल, शुभमन गिल क्रिकेट से दूर छुट्टियां मना रहे हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें भी साझा की हैं, जिनमें वह एक याट (Yacht) पर नजर आ रहे हैं।
दलीप ट्रॉफी का शेड्यूल और कौन होगा नया कप्तान?
दलीप ट्रॉफी की शुरुआत 28 अगस्त से होने जा रही है। नॉर्थ जोन का पहला मुकाबला बेंगलुरु के BCCI सेंटर ऑफ एक्सीलेंस ग्राउंड में ईस्ट जोन (East Zone) से होना है । यह मैच सुबह 9:30 बजे शुरू होगा।
अगर गिल नहीं खेलते हैं, तो टीम के उप-कप्तान अंकित कुर (Ankit Kure) को कप्तानी की जिम्मेदारी दी जा सकती है। हालांकि, इस पर अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है ।
एशिया कप की तैयारी पर फोकस
भारतीय टीम का अगला बड़ा लक्ष्य 9 सितंबर से दुबई में शुरू हो रहा एशिया कप है। टीम इंडिया अपना पहला मुकाबला 10 सितंबर को यूएई (UAE) के खिलाफ खेलेगी। रिपोर्ट्स के अनुसार, भारतीय टीम एशिया कप के लिए 4 या 5 सितंबर को दुबई रवाना होगी। ऐसे में, यह साफ है कि अगर नॉर्थ जोन की टीम दलीप ट्रॉफी में आगे बढ़ती भी है, तो भी गिल उपलब्ध नहीं रहेंगे ।
BCCI का यह संभावित फैसला दिखाता है कि वे अपने प्रमुख खिलाड़ियों की फिटनेस को लेकर कोई भी जोखिम नहीं लेना चाहते, खासकर जब एशिया कप जैसा बड़ा टूर्नामेंट सामने हो।
MA