ऑल-इंडिया इंटर-यूनिवर्सिटी रेसलिंग ग्रीको-रोमन - फ्रीस्टाइल चैंपियनशिप में चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी के रेसलर हरदीप और तुषार ने गोल्ड मेडल जीत किया विजयी आगाज़
200 यूनिवर्सिटयों के 2700 रेसलर चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी में ऑल-इंडिया इंटर-यूनिवर्सिटी रेसलिंग ग्रीको-रोमन - फ्रीस्टाइल चैंपियनशिप 2025-26 में कर रहे शानदार प्रदर्शन
चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी कर रही ऑल-इंडिया इंटर-यूनिवर्सिटी रेसलिंग ग्रीको-रोमन - फ्रीस्टाइल चैंपियनशिप 2025-26 की मेज़बानी
चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी (मोहाली), 7 जनवरी: विभिन्न राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 200 से ज़्यादा यूनिवर्सिटियों के 2,700 से ज़्यादा रेसलरो ने ऑल-इंडिया इंटर-यूनिवर्सिटी रेसलिंग ग्रीको-रोमन और फ्रीस्टाइल (पुरुष) चैंपियनशिप 2025-26 में रोमांचक, और शानदार प्रदर्शन किया। यह प्रतिष्ठित चैंपियनशिप एसोसिएशन ऑफ इंडियन यूनिवर्सिटीज़ (AIU) द्वारा आयोजित की गई तथा इसकी मेज़बानी चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी, मोहाली, पंजाब ने की। पांच दिन तक चलने वाली इस राष्ट्रीय चैंपियनशिप में फ्रीस्टाइल और ग्रीको रोमन रेसलिंग स्टाइल में 20 वेट कैटेगरी में 1,000 से ज़्यादा मुकाबले हुए।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय रेसलर, ओलंपिक पदक विजेता तथा अर्जुन अवॉर्ड, खेल रत्न और पद्म श्री से सम्मानित योगेश्वर दत्त उपस्थित रहे। जबकि प्रोफेशनल भारतीय कबड्डी खिलाड़ी एवं अर्जुन अवॉर्ड विजेता मनजीत छिल्लर ने विशिष्ट अतिथि के रूप में आयोजन की शोभा बढ़ाई।
नेशनल चैंपियनशिप के पहले दिन, चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी के हरदीप ने एकतरफ़ा मुकाबले में फाइनल बाउट में ग्रीको रोमन 130 किग्रा वेट कैटेगरी में पीयू गुजरात के नितिन को 8-0 पॉइंट्स से हराकर गोल्ड मेडल जीता। पांच दिन तक चलने वाली इस चैंपियनशिप में 1,000 से ज़्यादा मुकाबले हुए।
इसी कैटेगरी में, दो ब्रॉन्ज मेडल के लिए दो रोमांचक मुकाबले देखने को मिले, जिन्हें गौतम बुद्ध यूनिवर्सिटी, नोएडा के शक्ति ने यूनिवर्सिटी ऑफ़ राजस्थान के राहुल को 12-7 से हराकर और आरआईएमटी गोबिंदगढ़ के सचिन ने एमडीयू हरियाणा के दिशांत को 5-4 से हराकर जीता।
इसी तरह, एक और एकतरफ़ा मुकाबले में, चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी के तुषार ने फ्रीस्टाइल 61किग्रा भार वर्ग में जेएमएयू कोटा राजस्थान के कपिल को 11-0 से हराकर गोल्ड मेडल जीता। एमडीयू हरियाणा के कार्तिक ने कलिंगा यूनिवर्सिटी छत्तीसगढ़ के काशा को 11-0 से और पीयू चंडीगढ़ के पुष्प ने पीयू गुजरात के आशीष को 9-7 पॉइंट्स से हराकर इसी कैटेगरी में ब्रॉन्ज मेडल जीते। ग्रीको रोमन 97 किग्रा कैटेगरी के एक और मुकाबले में, आरआरबीएम अलवर राजस्थान के वंश ने आरसीवी बेलगावी के बापू साहेब को 8-0 से हराया।
चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी के सीनियर मैनेजिंग डायरेक्टर दीपिंदर सिंह संधू ने कहा," कुश्ती सिर्फ़ एक खेल नहीं है, बल्कि यह हमारे देश की पारंपरिक खेलों का अंग है। हमारी यूनिवर्सिटी युवा खिलाड़ियों को पारंपरिक खेलों से जोड़ने के लिए प्रतिबद्ध है। देश की तरक्की और विकास के लिए, हमारे देश के युवाओं को हमारी जड़ों से जोड़ना ज़रूरी है। चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी खिलाड़ियों को वर्ल्ड-क्लास सुविधाएँ और स्कॉलरशिप देती हैं ताकि वे नेशनल तथा इंटरनेशनल मंच पर सफलता अर्जित कर सकें।
दीपिंदर सिंह संधू ने कहा कि चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी साल 2024 में खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में सबसे ज़्यादा 71 मेडल जीतकर प्रतिष्ठित मौलाना अबुल कलाम आज़ाद (माका ट्रॉफी) जीतने वाली देश की पहली प्राइवेट यूनिवर्सिटी बन गई है। इसके साथ ही, इसने लगातार दो साल 2024 और 2025 में खेलो इंडिया गेम्स जीते और चैंपियनशिप ट्रॉफी जीती है। चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट्स ने 2024-25 के दौरान 138 नेशनल और 87 इंटरनेशनल मेडल समेत 610 मेडल जीते हैं।चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी अपने स्टूडेंट एथलीट्स को 6.5 करोड़ रुपये के सालाना बजट के साथ फ्री स्पेशल डाइट, स्पोर्ट्स किट, ट्रैवल, कोचिंग, हॉस्टल और दूसरी सुविधाएं भी देती है। चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी में में 562 लड़कियों समेत 1183 स्टूडेंट एथलीट स्कॉलरशिप का लाभ उठा रहे हैं।