Tariff War : ट्रंप ने फिर फोड़ा टैरिफ बम, 7 और देशों पर कसा शिकंजा
Babushahi Bureau
10 जुलाई 2025 : अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अंतरराष्ट्रीय व्यापार पर एक और बड़ा फैसला लिया है। बुधवार को उन्होंने 7 नए देशों को टैरिफ नोटिस जारी किए, जिनमें अल्जीरिया, इराक, लीबिया, श्रीलंका, ब्रुनेई, मोल्दोवा और फिलीपींस शामिल हैं। अब इन देशों से अमेरिका में आने वाले उत्पादों पर 20% से लेकर 30% तक शुल्क लिया जाएगा।
इस कदम के बाद टैरिफ की जद में आने वाले देशों की कुल संख्या 21 हो चुकी है। ट्रंप प्रशासन ने पहले ही सोमवार को 14 देशों को पत्र जारी कर दिया था, और अब यह दूसरी सूची जारी की गई है। सभी टैरिफ 1 अगस्त 2025 से लागू होंगे।
कौन-किस टैरिफ के दायरे में?
1. 30% शुल्क – अल्जीरिया, इराक, लीबिया, श्रीलंका
2. 25% शुल्क – ब्रुनेई, मोल्दोवा
.3. 20% शुल्क – फिलीपींस
ट्रंप ने दी चेतावनी – अब नहीं बढ़ेगी डेडलाइन
ट्रंप ने ट्रुथ सोशल पर साफ लिखा, “1 अगस्त 2025 से सभी शुल्क लागू होंगे। कोई एक्सटेंशन नहीं मिलेगा। सभी देशों को पत्र जारी कर दिए गए हैं। जो टैरिफ तय हैं, उनका भुगतान अनिवार्य होगा।”
स्टील-ऑटो के बाद अब दवाओं-तांबे पर भी टैरिफ की तैयारी
ट्रंप पहले ही स्टील, एल्युमिनियम और ऑटोमोबाइल जैसे प्रमुख सेक्टर्स पर शुल्क लागू कर चुके हैं। मंगलवार को उन्होंने इशारा दिया कि जल्द ही तांबे और दवाओं पर भी आयात शुल्क लगाया जाएगा।
भारत पर पहले से 10% बेस टैरिफ लागू
हालांकि भारत पर अभी कोई नया टैरिफ नहीं लगाया गया है, लेकिन 2 अप्रैल को ट्रंप ने 26% अतिरिक्त टैरिफ की घोषणा की थी, जिसे 1 अगस्त तक स्थगित किया गया है।
ट्रंप की टैरिफ नीति: चुनावी दांव या वैश्विक दबाव?
विशेषज्ञ मानते हैं कि यह कदम ट्रंप की 'अमेरिका फर्स्ट' नीति का हिस्सा है। लेकिन 21 देशों पर टैरिफ लगाना वैश्विक व्यापार संतुलन को हिला सकता है।
MA