Donald Trump ने अपनी भारत यात्रा को लेकर दिया 'बड़ा' बयान! जानें क्या कहा
Babushahi Bureau
वाशिंगटन, 7 नवंबर, 2025 : अमेरिका (USA) के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने एक बार फिर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) को अपना "दोस्त" और एक "महान शख्स" बताया है। इसके साथ ही, ट्रंप ने यह भी ऐलान किया है कि वह जल्द ही भारत की यात्रा पर आने वाले हैं।
"PM मोदी चाहते हैं मैं वहां जाऊं"
जब अमेरिकी राष्ट्रपति से भारत के साथ व्यापार समझौतों (trade agreements) और PM मोदी से बातचीत पर सवाल किया गया, तो उन्होंने कहा, "वे (भारत) अच्छा कर रहे हैं, उन्होंने रूस (Russia) से काफी हद तक तेल खरीदना बंद कर दिया है।"
अपनी भारत यात्रा की योजना पर ट्रंप ने कहा:
"वह (मोदी) मेरे दोस्त हैं, और हम बात करते हैं। वह चाहते हैं कि मैं वहां जाऊं। हम इसका पता लगा लेंगे, मैं जाऊंगा... प्रधानमंत्री मोदी एक महान व्यक्ति हैं और मैं जाऊंगा।"
जब उनसे पूछा गया कि क्या यह यात्रा अगले साल हो सकती है, तो राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा, "यह हो सकता है, हां।"
भारत-पाकिस्तान युद्ध पर फिर लिया क्रेडिट
इस बातचीत के दौरान, राष्ट्रपति ट्रंप ने एक बार फिर खुद को भारत-पाकिस्तान (India-Pakistan) के बीच युद्ध रुकवाने का क्रेडिट (credit) दिया। ट्रंप ने दावा किया, "भारत और पाकिस्तान 2 परमाणु राष्ट्र (nuclear nations) थे। 24 घंटों के भीतर, मैंने युद्ध सुलझा लिया।"
उन्होंने यह भी दावा किया कि वह यह इसलिए कर पाए क्योंकि उन्होंने टैरिफ (tariff) का इस्तेमाल किया।
भारत पहले ही कर चुका है दावे का खंडन
हालांकि, यह पहली बार नहीं है जब ट्रंप ने यह दावा किया है। भारत सरकार (Indian Government) पहले ही इस बात का खंड"डन (denied) कर चुकी है।
भारत का आधिकारिक पक्ष (official stance) यह रहा है कि युद्धविराम (ceasefire) का ऐलान तब किया गया था, जब पाकिस्तान के DGMO की ओर से इसकी अपील की गई थी, न कि किसी बाहरी दबाव के कारण।