Big Breaking : Trump ने G-20 समिट का किया बायकॉट, जानें क्या है वजह?
Babushahi Bureau
वाशिंगटन, 8 नवंबर, 2025 : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने शुक्रवार को एक बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि इस महीने दक्षिण अफ्रीका (South Africa) में होने वाले G20 शिखर सम्मेलन में कोई भी अमेरिकी अधिकारी (US official) हिस्सा नहीं लेगा। ट्रंप ने यह फैसला दक्षिण अफ्रीका में "श्वेत किसानों (white farmers)" के साथ हो रहे कथित दुर्व्यवहार (mistreatment) के विरोध में लिया है, जिसे उन्होंने "पूरी तरह से अपमानजनक" बताया है।
ट्रंप के बाद अब VP वेंस भी नहीं जाएंगे
राष्ट्रपति ट्रंप पहले ही 22-23 नवंबर को होने वाले इस वार्षिक शिखर सम्मेलन (annual summit) में शामिल होने से इनकार कर चुके थे। पहले यह योजना थी कि उनकी जगह उपराष्ट्रपति जेडी वेंस (JD Vance) अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करेंगे।
लेकिन, वेंस की योजनाओं से परिचित एक व्यक्ति ने (नाम न छापने की शर्त पर) पुष्टि की है कि अब उपराष्ट्रपति वेंस भी शिखर सम्मेलन के लिए दक्षिण अफ्रीका नहीं जाएंगे।
Trump ने क्यों किया G20 का बहिष्कार?
ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया (social media) साइट पर आरोप लगाया कि दक्षिण अफ्रीका में अल्पसंख्यक श्वेत अफ्रीकानर (Afrikaner) समुदाय के किसानों के साथ "दुर्व्यवहार" हो रहा है, जिसमें हिंसा, हत्या और उनकी जमीन व खेतों को जब्त (seizure) करना शामिल है।
दक्षिण अफ्रीका का पलटवार: "आरोप पूरी तरह झूठे"
ट्रंप के इन आरोपों पर दक्षिण अफ्रीका की सरकार ने हैरानी जताते हुए पलटवार किया है। राष्ट्रपति सिरिल रामफोसा (Cyril Ramaphosa) ने कहा कि उन्होंने ट्रंप को बताया है कि अफ्रीकानर लोगों के साथ भेदभाव और उत्पीड़न की जानकारी "पूरी तरह से झूठी" (completely false) है।
दक्षिण अफ्रीका सरकार का कहना है कि ये आरोप चौंकाने वाले हैं, क्योंकि देश में रंगभेद (apartheid) खत्म होने के तीन दशक बाद भी, श्वेत (white) लोगों का जीवन स्तर आमतौर पर अश्वेत (black) निवासियों की तुलना में कहीं बेहतर है।
G20 से बाहर करने की दे चुके हैं धमकी
इस बहिष्कार के बावजूद, ट्रंप प्रशासन ने दक्षिण अफ्रीका की आलोचना जारी रखी है। इस हफ्ते की शुरुआत में मियामी (Miami) में एक भाषण के दौरान, ट्रंप ने यहां तक कह दिया था कि दक्षिण अफ्रीका को G20 से बाहर (expelled) कर दिया जाना चाहिए।
(यह इस साल G20 से अमेरिका का पहला बहिष्कार नहीं है। इससे पहले, विदेश मंत्री मार्को रुबियो (Marco Rubio) ने भी G20 विदेश मंत्रियों की बैठक का बहिष्कार किया था, क्योंकि उसका एजेंडा विविधता (diversity) और जलवायु परिवर्तन (climate change) पर केंद्रित था।)