अफ्रीका में 'बड़ी वारदात'! 5 भारतीय नागरिकों का अपहरण, जानें पूरा मामला?
Babushahi Bureau
नई दिल्ली/बमाको, 8 नवंबर, 2025 : आतंकवाद (terrorism) से जूझ रहे पश्चिमी अफ्रीकी देश माली (Mali) से भारतीय नागरिकों (Indian citizens) के अपहरण की एक गंभीर खबर सामने आई है। ख़बर के मुताबक अज्ञात बंदूकधारियों ने गुरुवार (6 नवंबर) को पांच भारतीय श्रमिकों को पश्चिमी माली के कोबरी इलाके से अगवा कर लिया। यह जानकारी उनकी कंपनी और सुरक्षा सूत्रों ने शुक्रवार को दी।
बिजली परियोजना पर कर रहे थे काम
अपहृत किए गए सभी पांचों भारतीय, एक ऐसी कंपनी में कार्यरत थे जो वहां विद्युतीकरण परियोजनाओं (electrification projects) पर काम कर रही थी। कंपनी के एक प्रतिनिधि ने AFP (फ्रांसीसी समाचार एजेंसी) से बात करते हुए इस अपहरण की पुष्टि की है।
उन्होंने बताया कि इस घटना के बाद, कंपनी में काम कर रहे अन्य सभी भारतीय कर्मचारियों को तुरंत राजधानी बमाको (Bamako) में सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा दिया गया है।
Al-Qaeda से जुड़े संगठन पर शक
हालांकि, अभी तक किसी भी आतंकी संगठन ने इस अपहरण की जिम्मेदारी (responsibility) नहीं ली है। लेकिन, इसके पीछे अल-कायदा (Al-Qaeda) से जुड़े आतंकवादी समूहों का हाथ होने का शक जताया जा रहा है, क्योंकि वे फिरौती के लिए विदेशी नागरिकों का अपहरण करने के लिए कुख्यात हैं।
माली में इस समय अल-कायदा और इस्लामिक स्टेट (ISIS) से जुड़े आतंकी संगठन सक्रिय हैं। खास तौर पर अल-कायदा से जुड़ा संगठन JNIM (जमात नुसरत अल-इस्लाम वल मुस्लिमीन) देश में हिंसा और अपहरण की घटनाओं को अंजाम दे रहा है।
फिरौती के लिए आम हैं अपहरण
माली 2012 से ही सैन्य तख्तापलट (military coups) और जिहादी हिंसा से जूझ रहा है। यहां विदेशी नागरिकों का अपहरण आम बात हो गई है। हाल ही में, सितंबर में, JNIM के आतंकियों ने दो अमीराती (UAE) नागरिकों और एक ईरानी (Iranian) नागरिक का अपहरण कर लिया था।
सूत्रों के मुताबिक, उन्हें पिछले हफ्ते ही कम से कम 50 मिलियन डॉलर (करीब 415 करोड़ रुपये) की भारी फिरौती मिलने के बाद रिहा किया गया।
(सरकारी आंकड़ों के अनुसार, इस समय लगभग 400 भारतीय नागरिक माली में काम कर रहे हैं, जो ज्यादातर कंस्ट्रक्शन और इंफ्रास्ट्रक्चर से जुड़े हैं। भारतीय विदेश मंत्रालय और माली सरकार इस ताजा घटना की जांच कर रहे हैं।)