Maruti की कार खरीदने की सोच रहे हैं? पहले पढ़ लें कंपनी का ये नया और बड़ा फैसला
Babushahi Bureau
नई दिल्ली | 10 अगस्त, 2025 (ANI) : मारुति सुजुकी ने गाड़ियों की सुरक्षा को लेकर एक बड़ा ऐलान करते हुए अपनी सभी कारों में एडवांस सेफ्टी फीचर्स देने की घोषणा की है। कंपनी ने अपने रिटेल चैनल NEXA की 10वीं सालगिरह के मौके पर 'NEXA सेफ्टी शील्ड' और 'ARENA सेफ्टी शील्ड' नाम से एक नई पहल शुरू की है, जिसका मकसद ग्राहकों को एक सुरक्षित ड्राइविंग अनुभव प्रदान करना है।
क्या है 'सेफ्टी शील्ड' और इसमें क्या मिलेगा?
मारुति सुजुकी अब अपने NEXA और ARENA, दोनों तरह के शोरूम से बिकने वाली गाड़ियों में सेफ्टी फीचर्स का एक स्टैंडर्ड पैकेज देगी। इस पैकेज में शामिल हैं:
1. छह एयरबैग
2. एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) के साथ इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (EBD)
3. इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ESP) के साथ हिल होल्ड असिस्ट
4. रिवर्स पार्किंग सिस्टम
5. थ्री-पॉइंट ELR सीट बेल्ट और सीट बेल्ट रिमाइंडर
6. बच्चों की सीट के लिए ISOFIX एंकरेज
7. पैदल यात्रियों की सुरक्षा के लिए खास डिजाइन (Pedestrian Impact Protection)
सेफ्टी को लेकर उठने वाले सवालों का दिया जवाब
अक्सर मारुति की गाड़ियों की सुरक्षा को लेकर सवाल उठाए जाते रहे हैं। इस पर कंपनी के सीनियर एग्जीक्यूटिव ऑफिसर (मार्केटिंग एंड सेल्स), पार्थो बनर्जी ने कहा, "सुरक्षा हमेशा से हमारी प्राथमिकता रही है। वित्त वर्ष 2024-25 में हमने ESP को सभी मॉडलों में स्टैंडर्ड कर दिया है और 14 मॉडलों में 6 एयरबैग स्टैंडर्ड दिए हैं।"
उन्होंने आगे कहा, "लोगों के मन में यह धारणा थी कि मारुति की गाड़ियां सुरक्षित हैं या नहीं। आज हमने यह दिखाया है कि हम सिर्फ 6 एयरबैग ही नहीं, बल्कि उससे कहीं ज्यादा एक्टिव और पैसिव सेफ्टी फीचर्स दे रहे हैं। हम सेफ्टी के बेहतरीन स्टैंडर्ड दे रहे हैं और ग्राहकों के मन से इन शंकाओं को दूर करना चाहते हैं।"
हालिया सफलता: BNCAP में मिली 5-स्टार रेटिंग
कंपनी की बातों का सबसे बड़ा सबूत हाल ही में भारत न्यू कार असेसमेंट प्रोग्राम (BNCAP) में मिली रेटिंग्स हैं:
1. नई डिजायर: 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग हासिल करने वाली भारत की पहली सेडान बनी।
2. बलेनो: इसे भी 4-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली।
इसके अलावा, कंपनी ने नई कारों में 360-डिग्री कैमरा, हेड-अप डिस्प्ले और नई eVITARA में लेवल 2 ADAS जैसे अत्याधुनिक फीचर्स भी पेश किए हैं।
पर्दे के पीछे की मेहनत: रोहतक का R&D सेंटर
मारुति सुजुकी ने सुरक्षा पर सिर्फ बातें नहीं कीं, बल्कि भारी निवेश भी किया है। कंपनी ने हरियाणा के रोहतक में 3,800 करोड़ रुपये की लागत से एक अत्याधुनिक R&D सेंटर बनाया है, जहां लॉन्च से पहले हर मॉडल के 30 से ज्यादा वाहनों को 50 से अधिक बार क्रैश टेस्ट से गुजारा जाता है।
MA