कुख्यात गैंगस्टर गोल्डी गिरफ्तार: फैक्टरी मालिक पर हमले और दो लाख की लूट का मास्टरमाइंड निकला
30 से अधिक संगीन आपराधिक मामलों में था फरार, पुलिस को मिली बड़ी सफलता
रमेश गोयत
पंचकूला, 21 जुलाई: पंचकूला पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। रायपुर रानी क्षेत्र में फैक्टरी मालिक पर जानलेवा हमले और दो लाख रुपये की लूट के मास्टरमाइंड रहे कुख्यात बदमाश गोल्डी को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी के खिलाफ हत्या की कोशिश, लूट, अवैध खनन, आर्म्स एक्ट और मारपीट जैसे 30 से अधिक गंभीर मामले दर्ज हैं।
गिरफ्तारी पुलिस कमिश्नर शिवास कविराज, डीसीपी सृष्टि गुप्ता, और डीसीपी क्राइम एंड ट्रैफिक मनप्रीत सिंह सूदन के निर्देशन में की गई। कार्रवाई एसीपी क्राइम अरविंद कंबोज और डिटेक्टिव स्टाफ इंचार्ज एसआई मंदीप सिंह की टीम द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर गांव सरकपुर से की गई।
फैक्टरी मालिक पर लोहे की रॉड और गंडासी से किया हमला
गोल्डी पर गांव मानकटबरा निवासी फैक्टरी संचालक मनीष पुत्र रूपचंद ने जानलेवा हमले का आरोप लगाया था। 1 अप्रैल की रात फैक्टरी जाते समय हमलावरों ने मनीष की गाड़ी को रोका, शीशे तोड़े और उस पर ताबड़तोड़ लोहे की रॉड और गंडासी से वार किए। हमले में मनीष का हाथ गंभीर रूप से जख्मी हुआ और हमलावर 2 लाख रुपये लूटकर फरार हो गए।
हथियारों की बरामदगी, रिमांड पर पूछताछ जारी
पुलिस ने गोल्डी के पास से एक देसी पिस्तौल, एक कट्टा और तीन जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। 20 जुलाई को अदालत में पेश करने के बाद उसे चार दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा गया है। पूछताछ में उसके हथियार तस्करी नेटवर्क और अन्य अपराधों में संलिप्तता की जांच की जा रही है।
पहले भी विधानसभा चुनावों के दौरान गोली लग चुकी है
एसीपी क्राइम अरविंद कंबोज के अनुसार, गोल्डी वही व्यक्ति है जिसे विधानसभा चुनावों के दौरान एक काफिले में गोली लगी थी। वह यमुनानगर के सढ़ौरा क्षेत्र में भी हत्या के प्रयास जैसे मामलों में शामिल रहा है।
पहले ही गिरफ्तार हो चुके हैं चार साथी
इस मामले में रायपुर रानी थाना में आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है। इससे पहले 30 जून को चार अन्य आरोपी — वीरपाल सिंह, गुलफाम उर्फ गोन्नी, अभिषेक खान, और कासिल अली को गिरफ्तार किया जा चुका है।
पुलिस अब इस गिरोह के नेटवर्क को खंगालने में जुटी है और आने वाले दिनों में और खुलासे होने की संभावना है।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →