Himachal Floods : सराज को 1000 करोड़ की चपत, दिल्ली से आई टीम ने देखी स्थिति जयराम ने विधानसभा क्षेत्र के कोने-कोने की तबाही दिखाई
बाबूशाही ब्यूरो
शिमला/मंडी, 21 जुलाई 2025 :
सराज में आई आपदा में एक हजार करोड़ का नुकसान हुआ है। नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने दिल्ली से आई केंद्रीय टीम के साथ सराज विधानसभा क्षेत्र के आपदा प्रभावित इलाकों का दौरा किया और उन्हें त्रासदी से हुए नुकसान के बारे में अवगत कराया।
आपदा से नुकसान के मूल्यांकन के क्रम में नेता प्रतिपक्ष और केंद्रीय टीम सबसे पहले बगस्याड़ पहुंची, इसके बाद उन्होंने थुनाग, डेजी, लंबाथाच, पांडव शिला व जंजैहली का दौरा किया। इसके बाद टीम के साथ बैठकर उन्होंने विस्तार से नुकसान के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि इस आपदा की वजह से सिर्फ सराज विधानसभा क्षेत्र में ही 1000 करोड़ रुपए से ज्यादा का नुकसान हुआ है।
वर्तमान में बिजली आपूर्ति, पेयजल आपूर्ति और सड़कों की बहाली का काम अस्थायी तौर पर ही हो पाया है। इस नुकसान की भरपाई को प्रतिपक्ष नेता जयराम ठाकुर दिल्ली की दौड़ लगाएंगे।
जयराम ठाकुर मांगेंगे मदद
जयराम ठाकुर ने कहा कि बहुत सारी जगहों पर सड़कें बंद होने की वजह से लोग नहीं पहुंच पाए हैं। केंद्रीय टीम भी वहां नहीं पहुंच पाई। आपदा से हुए नुकसान के मूल्यांकन के बाद रिपोर्ट सौंपने के बाद वह स्वयं दिल्ली जाएंगे और केंद्रीय गृहमंत्री समेत सभी प्रमुख नेताओं से मिलेंगे और हिमाचल के लिए जल्दी से जल्दी उदार वित्तीय मदद का आग्रह करेंगे। उन्होंने आपदा में राहत और बचाव कार्यों में सहयोग देने के लिए केंद्र सरकार का आभार भी जताया। (SBP)
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →