बसई मेव में अवैध सड़क निर्माण मामला: एक और आरोपी गिरफ्तार, तीन फरारों पर 50-50 हजार का इनाम
बाबूशाही ब्यूरो
चंडीगढ़, 21 जुलाई 2025:
राज्य सतर्कता एवं भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (SVB) गुरुग्राम ने जिले नूंह के बहुचर्चित अवैध खनन और सड़क निर्माण मामले में एक और बड़ी कार्रवाई करते हुए गांव बसई मेव निवासी सकुल पुत्र रहीम खान को गिरफ्तार किया है। आरोपी को अभियोग संख्या 18 दिनांक 1 जून 2025 के तहत दर्ज केस की जांच में पर्याप्त साक्ष्य मिलने के बाद 20 जुलाई को दबोचा गया। उसे आज जिला न्यायालय नूंह में पेश कर पुलिस रिमांड की मांग की जाएगी।
ब्यूरो के अनुसार, आरोपी सकुल ने तत्कालीन सरपंच हनीफ उर्फ अन्ना के साथ मिलकर वन भूमि पर अवैध सड़क निर्माण कराया। गांव बसई मेव से राजस्थान के गांव नांगल व छपरा को जोड़ने वाली दो अवैध सड़कों के निर्माण में आरोपी ने अपनी तीन मशीनों का इस्तेमाल किया और इसके बदले मोटी रकम सरपंच से ली। यह निर्माण कार्य पर्यावरण संरक्षण अधिनियम, खनिज कानून, पीएलपीए और नए भारतीय दंड संहिता (BNS) की कई धाराओं का उल्लंघन करता है।
इस केस में अब तक बिजेंद्र राणा (तत्कालीन जिला राजस्व अधिकारी, नूंह), शेर मोहम्मद, मोहम्मद लतीफ तथा चकबंदी विभाग के तीन अधिकारी पहले ही गिरफ्तार किए जा चुके हैं। वहीं तीन आरोपी — शाबिर पुत्र रहमान, शौकत पुत्र रहमान और हनीफ उर्फ हन्ना पुत्र रूसतम — अब भी फरार हैं। ब्यूरो ने इनकी गिरफ्तारी के लिए 50-50 हजार रुपये के नकद इनाम की घोषणा की है।
मामले की तफ्तीश अभी जारी है और अधिकारियों ने संकेत दिए हैं कि जल्द और गिरफ्तारियां हो सकती हैं।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →