हरियाणा मुख्यमंत्री के मीडिया कोऑर्डिनेटर नियुक्त
फरीदाबाद जिले में संभालेंगे जिम्मेदारी, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग ने जारी किए आदेश
बाबूशाही ब्यूरो
चंडीगढ/फरीदाबाद, 21 जुलाई 2025
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने फरीदाबाद जिले के लिए वरिष्ठ पत्रकार मुकेश वशिष्ठ को मीडिया कोऑर्डिनेटर नियुक्त किया है। इस संबंध में सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा आदेश जारी कर दिए गए हैं।
मुकेश वशिष्ठ को यह दायित्व फरीदाबाद जिले में मीडिया और प्रशासन के बीच बेहतर संवाद स्थापित करने तथा मुख्यमंत्री के कार्यक्रमों और नीतियों के प्रचार-प्रसार के उद्देश्य से सौंपा गया है। उनकी नियुक्ति से यह उम्मीद की जा रही है कि जिला स्तर पर मीडिया प्रबंधन और समन्वय को नई दिशा मिलेगी।
ज्ञात हो कि मुकेश वशिष्ठ को पत्रकारिता एवं जनसंपर्क क्षेत्र में लंबा अनुभव है और वे मीडिया से जुड़े विभिन्न मंचों पर सक्रिय भूमिका निभा चुके हैं। उनकी नियुक्ति से मुख्यमंत्री कार्यालय और फरीदाबाद के पत्रकारों के बीच समन्वय और भी मजबूत होगा।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →