चंडीगढ़ गौशाला में गायों की मौत: MOH डॉ. इंदरदीप कौर सस्पेंड, कई कर्मचारी बर्खास्त
रवि जखू
चंडीगढ़, 15 जनवरी, 2026 :
चंडीगढ़ के रायपुर कलां में स्थित नगर निगम की गौशाला में बड़ी संख्या में (लगभग 50-60) गायों और बछड़ों की रहस्यमयी परिस्थितियों में मौत के बाद प्रशासन ने सख्त कार्रवाई की है। इस मामले में कई सीनियर अधिकारियों और कर्मचारियों पर लापरवाही का आरोप लगा है। मेडिकल ऑफिसर ऑफ़ हेल्थ (MOH) डॉ. इंदरदीप कौर को ड्यूटी में लापरवाही के लिए सस्पेंड कर दिया गया है।
स्टाफ़ को नौकरी से निकालना: गौशाला में तैनात तीन से ज़्यादा कॉन्ट्रैक्ट वर्कर की सर्विस खत्म कर दी गई है। इनमें वेटनरी डॉक्टर रविंदर सिंह ढिल्लों, सैनिटेशन इंस्पेक्टर रामलाल सिंह, और सुपरवाइज़र लवली के साथ दूसरे MTS स्टाफ़ शामिल हैं। रेगुलर कैटल पोंड इंस्पेक्टर परवीन कुमार को भी सस्पेंड कर दिया गया है।
मामले की गंभीरता को देखते हुए, UT प्रशासन ने एडिशनल डिप्टी कमिश्नर (ADC) अमनदीप सिंह भट्टी की लीडरशिप में मैजिस्टेरियल जांच के आदेश दिए हैं। जांच टीम में SDM (ईस्ट) खुशप्रीत कौर और एनिमल हस्बैंड्री डिपार्टमेंट के डायरेक्टर भी शामिल हैं।क्या मौतें मेडिकल लापरवाही, खराब चारे या गंदगी की वजह से हुईं? मौत की असली वजह का पता लगाने के लिए मरे हुए जानवरों का पोस्टमॉर्टम और विसरा टेस्ट किया जा रहा है।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →