प्रधानमंत्री के दौरे से पहले जालंधर के स्कूलों में बम विस्फोट की धमकी
जालंधर, 31 जनवरी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 1 फरवरी को जालंधर के डेरा सचखंड बल्लां पहुंचने से ठीक पहले शहर के मशहूर स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिलने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक, जालंधर के कैंब्रिज स्कूल समेत तीन बड़े स्कूलों को धमकी भरा ईमेल मिला, जिसके बाद स्कूल एडमिनिस्ट्रेटर्स और सिक्योरिटी एजेंसियों में खलबली मच गई। प्रधानमंत्री के दौरे की वजह से शहर पहले से ही हाई अलर्ट पर है, ऐसे में इस धमकी ने पुलिस की चिंता और बढ़ा दी है। धमकी की जानकारी मिलते ही पुलिस की टीमें और बम डिस्पोजल स्क्वॉड तुरंत स्कूलों में पहुंचे और सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया। हालांकि, गुरु रविदास महाराज जी के जुलूस को देखते हुए शहर के ज्यादातर स्कूल पहले से ही बंद थे, जिसकी वजह से बड़ी भगदड़ मच गई और बच्चों में पैनिक की स्थिति पैदा नहीं हुई। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि वे ईमेल के सोर्स की जांच कर रहे हैं और सिक्योरिटी इंतज़ाम और कड़े कर दिए गए हैं। गौरतलब है कि प्रधानमंत्री मोदी रविवार को डेरा बल्लान में मत्था टेकने आ रहे हैं, जिसके लिए पूरे इलाके को पुलिस छावनी में बदल दिया गया है।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →