यमुनानगर के युवकों से मोहाली के एजेंट ने विदेश भेजने के नाम पर की ठगी
Babushahi Bureau
यमुनानगर/मोहाली, 30 जनवरी 2026: यमुनानगर में पुर्तगाल भेजने का झांसा देकर दो युवकों से करीब 1.89 लाख रुपये की ठगी का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस ने पीड़ितों की शिकायत पर मोहाली स्थित 'वीजा स्टैट' एजेंसी के दो संचालकों, मनदीप सिंह और मनसीरत ग्रेवाल के खिलाफ धोखाधड़ी और आपराधिक साजिश की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।
कैसे हुई ठगी?
पटेल नगर के धीरज और उधमगढ़ के सुनील ने बताया कि अप्रैल 2024 में सोशल मीडिया के जरिए वे आरोपियों के संपर्क में आए थे। आरोपियों ने उन्हें कम खर्च में पुर्तगाल भेजने का सपना दिखाया और फाइल चार्ज, मेडिकल और एग्रीमेंट के नाम पर समय-समय पर पैसे वसूले। दिसंबर 2024 तक विदेश भेजने का वादा किया गया था, लेकिन तय समय पर न तो वीजा लगा और न ही पैसे लौटाए गए।
पैसे मांगने पर मिली जान से मारने की धमकी
पीड़ितों का आरोप है कि जब उन्होंने अपनी रकम वापस मांगी, तो आरोपियों ने उन्हें झूठे केस में फंसाने और जान से मारने की धमकियां दीं। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी है और आरोपियों की तलाश की जा रही है। जांच अधिकारी ने आश्वासन दिया है कि पीड़ितों को न्याय दिलाया जाएगा।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →