चंडीगढ़ में AI का पहला शिखर सम्मेलन आज:CM सैनी होंगे चीफ गेस्ट
चंडीगढ़, 31 जनवरी,2026ः हरियाणा को तकनीक की दुनिया में आगे ले जाने के लिए आज चंडीगढ़ में एक बड़ा प्रोग्राम होने जा रहा है। राज्य सरकार और इंडस एंटरप्रेन्योर्स (TII) चंडीगढ़ मिलकर प्रदेश का पहला आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) शिखर सम्मेलन आयोजित कर रहे हैं। इसका मुख्य मकसद हरियाणा को AI और सूचना प्रौद्योगिकी का बड़ा हब बनाना है। हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होंगे।
इस शिखर सम्मेलन का थीम ग्लोकल एआई रियल इम्पैक्ट रखा गया है, जिसका उद्देश्य आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के माध्यम से वास्तविक दुनिया में प्रभावशाली और सार्थक परिणाम उत्पन्न करना है। शिखर सम्मेलन में कई प्रतिष्ठित राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय गणमान्य अतिथि शामिल होंगे।
इनमें ब्रिटिश डिप्टी हाई कमिश्नर चंडीगढ़, निदेशक, सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क्स ऑफ इंडिया तथा हरियाणा सरकार के वरिष्ठ अधिकारी प्रमुख रूप से उपस्थित रहेंगे। 60 से ज्यादा वक्ता: कार्यक्रम में 60 से अधिक एक्सपर्ट्स अपनी बात रखेंगे।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →