1 फरवरी को प्रधानमंत्री मोदी करेंगे हलवाड़ा एयरपोर्ट का वर्चुअल उद्घाटन
Ravi Jakhu
लुधियाना, 29 जनवरी, 2026: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 1 फरवरी, 2026 को Halwara एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे। यह उद्घाटन कार्यक्रम वर्चुअल माध्यम से किया जाएगा।
इस संबंध में जानकारी देते हुए लुधियाना के डिप्टी कमिश्नर हिमांशु जैन ने बताया कि प्रधानमंत्री उस दिन करीब 3:45 बजे एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे, हालांकि कार्यक्रम का अंतिम शेड्यूल अभी प्राप्त होना बाकी है।
उन्होंने कहा कि प्रशासन की ओर से सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं और एयरपोर्ट पूरी तरह तैयार है। हालांकि, हवाई सेवाओं की शुरुआत को लेकर प्रक्रिया अभी जारी है, क्योंकि इस मामले में कई एजेंसियां और संबंधित विभाग शामिल हैं और औपचारिकताएं पूरी की जा रही हैं।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →