हिमाचल में आज से 4 दिन बारिश-बर्फबारी:12 जिलों में कल आंधी-तूफान का अलर्ट
शिमला, 31 जनवरी,2026ः हिमाचल प्रदेश में आज (शनिवार) से अगले 4 दिन तक फिर बारिश-बर्फबारी होगी। मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश में फिर से स्ट्रांग वेस्टर्न डिस्टरबेंस एक्टिव हो रहा है। इसका असर अगले कल यानी रविवार को ज्यादा व्यापक रहेगा। इस दौरान अधिक ऊंचे पहाड़ों पर बर्फबारी और निचले और मध्यम ऊंचाई वाले भागों में अच्छी बारिश होगी।
मौसम विभाग ने कल के लिए सभी 12 जिलों में आंधी-तूफान चलने का यलो अलर्ट जारी किया है। राज्य में 50 से 60 किलोमीटर रफ्तार से तेज हवाएं चलेगी। अधिक ऊंचे पहाड़ों पर बर्फीला तूफान भी चल सकता है।
आज भी प्रदेश के अधिक ऊंचे एवं मध्यम ऊंचाई वाले भागों में बारिश-बर्फबारी का पूर्वानुमान है। 2 और 3 फरवरी को भी ऊंचे क्षेत्रों में ही बारिश-बर्फबारी होगी। 4 फरवरी से मौसम साफ हो जाएगा।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →