रविवार को लोकसभा में 2026-27 का बजट पेश करेंगी वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण
नई दिल्ली, 31 जनवरी,2026ः वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण कल लोकसभा में वर्ष 2026-27 का केन्द्रीय बजट प्रस्तुत करेंगी। लोकसभा के बाद बजट की प्रति राज्यसभा के पटल पर रखी जाएगी। वर्ष 2019 में वित्त मंत्री का कार्यभार सम्भालने के बाद यह श्रीमती सीतारमण का लगातार नौवां बजट है।
संसद में बजट भाषण सम्पन्न होने के बाद बजट की प्रति मोबाइल ऐप और वेबसाइट पर भी उपलब्ध होगी। वित्त मंत्री बजट के बाद देश के विभिन्न क्षेत्रों के महाविद्यालयों से आए 30 विद्यर्थियों से बातचीत करेंगी।
इससे पहले, वित्त मंत्री ने कई हितधारकों के साथ बजट पूर्व परामर्श बैठक की। इनमें अर्थशास्त्री, व्यापार संघ, शिक्षा और स्वास्थ्य क्षेत्र, लघु और मध्यम उद्यम, व्यापार तथा सेवा क्षेत्र, उद्योग, वित्तीय क्षेत्र और पूंजी बाजार के विशेषज्ञ और प्रतिनिधि शामिल थे।
कृषि मंत्री शिवराज सिंह ने भी कृषि और ग्रामीण विकास से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर बजट पूर्व परामर्श किया और वित्त मंत्री को सुझावों की संकलित रिपोर्ट सौंपी। इस दौरान, युवाओं सहित नागरिकों के सुझाव भी आमंत्रित किए गए हैं, जो इस बजट में देखने को मिलेंगे।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →