गैंगस्टर गोल्डी बराड़ के माता-पिता की आज कोर्ट में होगी पेशी
Babushahi Bureau
श्री मुक्तसर साहिब, 30 जनवरी 2026: कुख्यात गैंगस्टर गोल्डी बराड़ के माता-पिता, शमशेर सिंह और प्रीतपाल कौर को आज श्री मुक्तसर साहिब की अदालत में पेश किया जाएगा. पुलिस को मिला उनका दो दिन का रिमांड आज समाप्त हो रहा है.
जबरन वसूली का है आरोप
उल्लेखनीय है कि गोल्डी बराड़ के माता-पिता को अमृतसर से गिरफ्तार किया गया था. उन पर जबरन वसूली (Extortion) के मामले में संलिप्त होने का आरोप है. आज की पेशी के दौरान यह तय होगा कि पुलिस उन्हें और पूछताछ के लिए रिमांड पर लेगी या उन्हें न्यायिक हिरासत (जेल) में भेजा जाएगा. इस मामले को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →