बड़ी खबरः हरियाणवी सिंगरों के 67 गाने बैन होंगे
चंडीगढ़,15 जनवरी,2026ः हरियाणा के 29 गायक हरियाणा पुलिस की हिट लिस्ट में आ गए हैं। पुलिस ने इन सभी के कुल 67 गानों को आपत्तिजनक करार दिया है। पुलिस के मुताबिक, इन गानों में अराजकता का महिमामंडन और गैंगस्टरों का गुणगान किया है। इसलिए, ये सभी गाने बैन किए जाएंगे।
इनमें सबसे ज्यादा 19 गाने अकेले मासूम शर्मा के हैं। इनके अलावा, नरेंद्र भगाना और अमित सैनी रोहतकिया के छह-छह गाने, आशु ट्विंकल के आठ गाने और मनीषा शर्मा के सात गाने बैन किए जाएंगे। अन्य सिंगरों में अंकित बालियान, गजेंद्र फोगाट, सुमित पारता, हर्ष संधू, ढांडा न्योलीवाला, आदि शामिल हैं।
इन गानों को सार्वजनिक मंचों पर बजाने पर रोक होगी। सिंगर भी यदि अपने किसी कार्यक्रम या कॉन्सर्ट में इन गानों को गाएंगे तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा सकती है।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →