भिखारी की अनोखी पहल, ज़रूरतमंदों को बांटे 500 गर्म कंबल
पठानकोट,09 जनवरी,2026ः कड़ाके की ठंड के बीच एक भिखारी ने अनोखी पहल की है।पठानकोट में एक भिखारी ने जरूरतमंदों के लिए गर्म कंबलों का लंगर लगाया। इस दौरान लगभग 500 कंबल वितरित किए गए।शख्स का नाम राजू भिखारी बताया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोविड काल के दौरान उनके सेवा कार्यों का जिक्र 'मन की बात' कार्यक्रम में किया था। राजू का यह कदम उन संपन्न लोगों के लिए एक मिसाल है, जो गरीबों की मदद करने से कतराते हैं।।
राजू ने इस अवसर पर सरकार से अपने लिए घर की मांग की। उन्होंने बताया कि उनके पास रहने के लिए कोई स्थायी जगह नहीं है। कंबलों के लंगर के बारे में पूछने पर राजू ने बताया कि उन्होंने 10-10 रुपए जोड़कर यह व्यवस्था की है।
राजू ने कहा, 'शायद परमात्मा ने मेरी ड्यूटी लगा रखी है कि जो भी जरूरतमंद आए, उसकी मदद की जाए। परमात्मा करवाता जाता है और मैं करता जाता हूं।'
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →