मकर संक्रांति- गोरखपुर में CM योगी ने चढ़ाई खिचड़ी
प्रयागराज: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर के गोरखनाथ मंदिर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सुबह खिचड़ी चढ़ाकर मकर संक्रांति की शुरुआत की।प्रयागराज में माघ मेला चल रहा है। आज प्रमुख स्नान पर्व है। संगम तट पर श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा है। प्रशासन के अनुमान के मुताबिक मकर संक्रांति पर लगभग डेढ़ करोड़ श्रद्धालु संगम में डुबकी लगाएंगे।इससे पहले बुधवार शाम 5 बजे तक करीब 65 लाख श्रद्धालु संगम में स्नान कर चुके थे। गुरुवार सुबह से संगम के साथ-साथ दशाश्वमेध, अरैल और झूंसी के स्नान घाटों पर भी भारी भीड़ देखी जा रही है।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →