मथुरा में Google Map के चक्कर में नहर में गिरी कार; और फिर...
मथुरा, 31 जनवरी 2026: उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में घने कोहरे और गूगल मैप के गलत दिशा निर्देश के कारण एक बड़ा हादसा हो गया। यहाँ जयसिंहपुरा निवासी एक कारोबारी अपनी पत्नी और 10 वर्षीय बेटे के साथ कार समेत सीधे एक नहरनुमा गहरे गड्ढे में जा गिरे।
हादसे का घटनाक्रम:
-
गलत रास्ता: कारोबारी अमित बुधवार रात अपने परिवार के साथ रिश्तेदार के यहाँ से लौट रहे थे. कोहरे के कारण रास्ता साफ न दिखने पर उन्होंने गूगल मैप का सहारा लिया, जिसने उन्हें कच्चे रास्ते की ओर मोड़ दिया.
-
नहर में गिरी कार: मैप के भरोसे चलते हुए कार अचानक सड़क से उतरकर गहरे गड्ढे में जा गिरी. कार में करीब दो फीट पानी था, जिससे परिवार की जान तो बच गई लेकिन वे अंदर फंस गए.
-
फरिश्ता बने लोग: परिवार की चीख-पुकार सुनकर पास से गुजर रहे लोग तुरंत पानी में कूदे और करीब आधे घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद तीनों को सुरक्षित बाहर निकाला.
पुलिस की कार्रवाई
जैंत थाना पुलिस ने मौके पर पहुँचकर क्रेन की मदद से क्षतिग्रस्त कार को बाहर निकलवाया. गनीमत रही कि इस दुर्घटना में किसी को गंभीर चोट नहीं आई. इस रेस्क्यू ऑपरेशन का वीडियो अब सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →