मनाली विंटर कार्निवाल का आज CM सुक्खू करेंगे शुभारंभ
मनाली, 20 जनवरी,2026ः मनाली में आज से विंटर कार्निवाल की शुरुआत हो रही है। सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू कुछ देर में हिडिंबा देवी मंदिर में पूजा-अर्चना के बाद इसका विधिवत शुभारंभ करेंगे। सीएम सर्किट हाउस मनाली से महिला मंडलों और विभिन्न सांस्कृतिक दलों की झांकियों को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।इसके पश्चात वे सर्किट हाउस से पैदल मॉल रोड तक जाएंगे।
21 से 23 जनवरी तक विंटर क्वीन और वॉयस ऑफ कार्निवाल की प्रतियोगिताएं भी आयोजित होंगी। इस बार सभी स्टार नाइट्स पूरी तरह हिमाचली गायकों के नाम रहेंगी, जिससे स्थानीय कला और संस्कृति को विशेष बढ़ावा मिलेगा।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →