शराब पीने वाले हो जाएं सावधान; जानिए बीयर, व्हिस्की या वोदका में से किसमें होती है ज्यादा अल्कोहल?
Live Punjabi TV Bureau
चंडीगढ़: शराब का सेवन सेहत के लिए हानिकारक है, यह हम सभी जानते हैं। फिर भी खुशी हो या गम, लोग अक्सर जाम छलकाते नजर आते हैं। आजकल युवाओं में शराब पीने का चलन काफी बढ़ गया है। बाजार में कई तरह की शराब मिलती है जैसे बीयर, व्हिस्की और वोदका। लेकिन क्या आप जानते हैं कि इनमें से सबसे ज्यादा नशा या अल्कोहल किसमें होता है? आइए जानते हैं इस रिपोर्ट में।
व्हिस्की (Whiskey) का हाल
व्हिस्की को अक्सर 'हार्ड ड्रिंक' माना जाता है। आमतौर पर इसमें अल्कोहल की मात्रा 40% से 50% के बीच होती है। भारत में बिकने वाली ज्यादातर व्हिस्की में लगभग 42.8% अल्कोहल होती है। हालांकि, कुछ खास किस्म की 'कास्क स्ट्रेंथ' (Cask Strength) व्हिस्की में यह मात्रा 60% से भी अधिक हो सकती है, जो कि बहुत तेज होती है।
वोदका (Vodka) की असलियत
वोदका के शौकीनों को लगता है कि यह हल्की होती है, लेकिन आंकड़े कुछ और ही बताते हैं। वोदका में आमतौर पर 35% से 50% तक अल्कोहल होती है। ज्यादातर ब्रांड्स में यह मात्रा 40% के करीब होती है। कुछ रशियन या पॉलिश वोदका ब्रांड्स में यह मात्रा 95% तक भी हो सकती है, लेकिन ऐसी स्पिरिट को सीधे पीने के लिए इस्तेमाल नहीं किया जाता।
बीयर (Beer) में कितना है नशा? बाकी दोनों के मुकाबले बीयर में अल्कोहल की मात्रा काफी कम होती है।
-
लाइट बीयर: इसमें सिर्फ 2% से 4% अल्कोहल होती है।
-
स्ट्रॉन्ग बीयर: इसमें 6% से 8% तक अल्कोहल होती है। हालांकि कुछ 'क्राफ्ट बीयर' में यह मात्रा 12% तक हो सकती है, लेकिन फिर भी यह व्हिस्की या वोदका के मुकाबले बहुत कम है।
नतीजा: कौन है ज्यादा खतरनाक?
अगर तुलना की जाए तो व्हिस्की और वोदका दोनों ही 'हार्ड लिकर' (Hard Liquor) की श्रेणी में आते हैं। इनमें बीयर के मुकाबले लगभग 5 से 10 गुना ज्यादा अल्कोहल होती है। इसलिए इनका सेवन शरीर पर ज्यादा असर डालता है।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →