सीएसपीओसी के 28वें सम्मेलन का शुभारंभ करेंगे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी
नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज नई दिल्ली में राष्ट्रमंडल देशों की संसदों के अध्यक्षों और पीठासीन अधिकारियों के 28वें सम्मेलन का शुभारंभ करेंगे। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला सम्मेलन की अध्यक्षता करेंगे। इस सम्मेलन में 42 राष्ट्रमंडल देशों के 61 अध्यक्ष और पीठासीन अधिकारी भाग लेंगे। चार अर्ध-स्वायत्त देशों की संसदों के अध्यक्ष भी सम्मेलन में शामिल रहेंगे।
सम्मेलन में समकालीन संसदीय मुद्दों की विस्तृत श्रृंखला पर गहन चर्चा होगी, जिसमें लोकतांत्रिक संस्थाओं को मजबूती देने में अध्यक्षों और पीठासीन अधिकारियों की भूमिका शामिल है। इस दौरान संसदीय कामकाज में कृत्रिम बुद्धिमत्ता का उपयोग, सांसदों पर सोशल मीडिया का प्रभाव, मतदान में नागरिक भागीदारी के साथ संसद के बारे में समझ बढ़ाने के लिए अभिनव रणनीतियों पर भी चर्चा होगी।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →