BREAKING: Retired DSP ने पहली पत्नी समेत बेटे, बहू को मारीं गोलियां
अमृतसर, 04 जुलाई, 2025ः अमृतसर में एक दिल दहला देने वाली वारदात हुई है। अमृतसर में पुलिस थाने के बाहर हिंसक गोलीबारी हुई है। सीआरपीएफ के एक रिटायर्ड डीएसपी ने अपने बेटे और पत्नी समेत 3 लोगों को गोली मार दी। तीनों की हालत गंभीर है। उन्हें अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। रिटायर्ड DSP तरसेम सिंह का परिवार के साथ विवाद चल रहा है। एसीपी नॉर्थ IPS ऋषभ भोला ने बताया कि आरोपी राजासांसी का रहने वाला है। फायरिंग के तुरंत बाद नाके पर खड़ी पुलिस ने तरसेम सिंह को पकड़ लिया। इसके बाद उसे मजीठा रोड थाने में पेश किया गया।
ACP ने बताया कि तरसेम की 2 शादियां हुई हैं। पहली पत्नी से प्रॉपर्टी को लेकर विवाद चल रहा है। बेटे के साथ ही विवाद जारी है। इसी झगड़े के दौरान तरसेम सिंह ने ये कदम उठाया। जिस वेपन से फायरिंग की गई, वे लाइसेंसी है। बेटे की हालत गंभीर है, बाकी अभी जांच जारी है।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →