Donald Trump का Tariff को लेकर आया बड़ा बयान! कही 'यह' बात
Babushahi Bureau
वॉशिंगटन, 8 दिसंबर, 2025 : अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने रविवार को अपनी विवादित टैरिफ नीति का बचाव करते हुए आलोचकों को करारा जवाब दिया है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर स्पष्ट किया कि विदेशी देशों पर आयात शुल्क लगाने का उनका तरीका न केवल सबसे तेज और सीधा है, बल्कि राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए भी अनिवार्य है। ट्रंप का मानना है कि कई देश वर्षों से अमेरिका का फायदा उठा रहे थे, जिसे रोकने के लिए कड़े और तुरंत असर दिखाने वाले कदम उठाना समय की मांग थी।
'स्पीड और पावर' है सफलता की कुंजी
राष्ट्रपति ने जोर देकर कहा कि किसी भी बड़ी सरकारी नीति को सफल बनाने के लिए 'स्पीड, पावर और भरोसा' सबसे अहम होते हैं। उन्होंने तर्क दिया कि सुप्रीम कोर्ट के जरिए लागू किया जाने वाला मौजूदा टैरिफ सिस्टम कम जटिल और बेहद प्रभावी है। ट्रंप ने दावा किया कि उनकी ट्रेड पॉलिसी (Trade Policy) पूरी तरह कानूनी है और इसे न्यायिक समर्थन मिलना चाहिए।
उनका कहना है कि अगर विदेशी ताकतों को लगता कि अमेरिकी राष्ट्रपति के पास टैरिफ लगाने का अधिकार नहीं है, तो वे इसका खुलकर विरोध करते, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया क्योंकि वे वास्तविकता जानते हैं।
10 महीनों में 8 युद्ध खत्म करने का दावा
अपनी उपलब्धियों को गिनाते हुए ट्रंप ने एक चौंकाने वाला दावा किया कि राष्ट्रपति के विशेष अधिकारों और सख्त फैसलों के कारण ही वे पिछले 10 महीनों में 8 युद्ध खत्म करने में सफल रहे हैं। उन्होंने बताया कि अप्रैल से अब तक उनकी सरकार ने कई बार 'लिबरेशन डे टैरिफ' (Liberation Day Tariffs) लागू किए हैं, जिससे न सिर्फ नए व्यापार समझौते (Trade Agreements) हुए हैं, बल्कि दूसरे देशों के साथ रिश्ते भी मजबूत हुए हैं।
शेयर बाजार और अर्थव्यवस्था पर असर
ट्रंप ने इस बात पर खुशी जताई कि उनकी नीतियों से देश का शेयर बाजार और रिटायरमेंट फंड (401k) अब तक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गए हैं। उन्होंने कहा कि हमने ऐसा सिस्टम तैयार किया है, जिससे महंगाई, कीमतें और टैक्स कम हुए हैं।
साथ ही, शिक्षा व्यवस्था को राज्यों को वापस सौंपा जा रहा है और दक्षिणी सीमा पहले से कहीं ज्यादा सुरक्षित हुई है। ट्रंप का साफ कहना है कि टैरिफ ने अमेरिका को फिर से धनवान और सम्मानित देश बना दिया है।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →