Sri Lanka में 'Ditwah' की तबाही! चारों तरफ मातम और चीख-पुकार, देखें अब क्या हैं ताजा हालात?
Babushahi Bureau
कोलंबो/नई दिल्ली, 8 दिसंबर, 2025 : पड़ोसी देश श्रीलंका (Sri Lanka) इस समय कुदरत के अब तक के सबसे भयानक प्रकोप का सामना कर रहा है। चक्रवात दितवाह (Cyclone Ditwah) ने वहां ऐसी तबाही मचाई है कि चारों तरफ सिर्फ पानी और मलबे का ढेर नजर आ रहा है।
अधिकारियों ने पुष्टि की है कि इस प्राकृतिक आपदा में मरने वालों की संख्या बढ़कर 627 हो गई है, जबकि सैकड़ों लोग अभी भी लापता (Missing) हैं, जिनकी तलाश जारी है। चक्रवात के कारण हुई मूसलाधार बारिश, बाढ़ और भूस्खलन ने देश के सभी 25 जिलों में जनजीवन को बुरी तरह अस्त-व्यस्त कर दिया है। लाखों लोग बेघर हो गए हैं और कई कस्बे पूरी तरह पानी में डूब चुके हैं।
नदियां उफान पर, शहर डूबे
श्रीलंका के आपदा प्रबंधन केंद्र के अनुसार, हालात बेहद गंभीर बने हुए हैं। लगातार हो रही बारिश से नदियों का जलस्तर ऐतिहासिक स्तर तक बढ़ गया है, जिससे रिहायशी इलाकों में पानी भर गया है। कई इलाकों का संपर्क मुख्य शहरों से कट गया है। बचाव दल प्रभावित क्षेत्रों में फंसे लोगों को निकालने और राहत सामग्री पहुंचाने के लिए दिन-रात मशक्कत कर रहे हैं।
इस बीच, सरकार ने बाढ़ का पानी उतरते ही घरों और संपत्तियों को हुए नुकसान का आकलन शुरू करने की योजना बनाई है।
भारत बना सहारा: 'ऑपरेशन सागर बंधु'
मुश्किल की इस घड़ी में भारत ने अपनी 'पड़ोसी पहले' की नीति निभाते हुए श्रीलंका की ओर मदद का हाथ बढ़ाया है। भारत सरकार ने राहत कार्यों के लिए 'ऑपरेशन सागर बंधु' (Operation Sagar Bandhu) लॉन्च किया। इसके तहत भारतीय सेना की मेडिकल टीमें और फील्ड हॉस्पिटल मौके पर तैनात हैं, जो घायल और बीमार लोगों को लगातार चिकित्सा सेवाएं और जरूरी दवाइयां उपलब्ध करा रहे हैं।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →