Breaking: UAE में हिरासत में लिया अमृतपाल सिंह मेहरोः सूत्र
रवि जखू
यूनाइटेड अरब अमीरात (UAE): सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, चर्चित सोशल मीडिया स्टार कंचन कुमारी उर्फ कमल कौर भाभी मर्डर केस के कथित मास्टरमाइंड अमृतपाल सिंह मेहरून को यूनाइटेड अरब अमीरात (UAE) में हिरासत में लिया गया है। यह सारी जानकारी सूत्रों पर आधारित है और सरकार ने अभी तक इसकी पुष्टि नहीं की है।
जानकारी के मुताबिक, वीज़ा से जुड़ी पूछताछ के दौरान उसका राज खुला। अभी माना जा रहा है कि कानूनी कार्रवाई पूरी होने के बाद अमृतपाल सिंह मेहरून को भारत डिपोर्ट किया जा सकता है।पंजाब में हुए मर्डर केस के मुख्य आरोपी को पकड़ने की दिशा में इस घटना को एक बड़ी कामयाबी माना जा रहा है।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →