Snowfall Alert: हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी शुरू, पर्यटकों के खिले चहरे
शिमला, 31 दिसंबर, 2025ः हिमाचल प्रदेश में नए साल की शुरुआत बर्फबारी से हो रही है। राज्य के लाहौल स्पीति जिले की अधिक ऊंची चोटियों पर मंगलवार शाम से बर्फबारी शुरू हो गई है। जिले के ऊंचे क्षेत्रों में बर्फ के फाहे देख किसानों-बागवानों के साथ साथ पर्यटकों के चेहरे खिल भी उठे है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने आज और कल अच्छी बर्फबारी का पूर्वानुमान लगाया है। चंबा, कांगड़ा, कुल्लू, किन्नौर और लाहौल स्पीति की अधिक ऊंची चोटियों पर अगले 72 घंटे तक बर्फबारी का पूर्वानुमान है। इसी तरह शिमला, सोलन और सिरमौर समेत प्रदेश के अन्य भागों में हल्की बारिश हो सकती है। प्रदेश में दो जनवरी तक मौसम खराब बना रहेगा।
इन जिलों में कोल्ड वेव का अलर्ट मौसम विभाग ने तीन दिन तक कोल्ड वेव चलने का यलो अलर्ट जारी किया है। आज यह चेतावनी कुल्लू, मंडी और शिमला जिला में दी गई है, जबकि कल के लिए ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, कांगड़ा, मंडी, कुल्लू जिला को भी दी गई है। सोलन और सिरमौर में कल आंधी-तूफान का पूर्वानुमान है।
5 जनवरी को फिर से बर्फबारी के आसार इस दौरान अधिकांश भागों में हल्की बारिश व बर्फबारी होगी। तीन और चार जनवरी को मौसम साफ हो जाएगा। पांच जनवरी को वेस्टर्न डिस्टरबेंस फिर से एक्टिव होने के आसार है। इससे अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में दोबारा से हल्का हिमपात हो सकता है।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →