PSEB छात्रों के लिए बड़ी खबर: 8वीं, 10वीं और 12वीं की डेटशीट जारी
एसएएस नगर, 30 दिसंबर () पंजाब स्कूल एजुकेशन बोर्ड ने फरवरी/मार्च 2026 में होने वाली क्लास VIII, X और XII की बोर्ड परीक्षाओं के लिए प्रैक्टिकल और लिखित परीक्षाओं की डेट शीट जारी कर दी है। बोर्ड ने इस साल क्लास VIII, X और XII की प्रैक्टिकल परीक्षाओं में एक बड़ा बदलाव किया है और लिखित परीक्षाओं से पहले 02-02-2026 से 12-02-2026 तक प्रैक्टिकल परीक्षाएं आयोजित करने का फैसला किया है ताकि स्टूडेंट्स को लिखित परीक्षाओं के बाद होने वाली अलग-अलग कॉम्पिटिटिव परीक्षाओं की तैयारी के लिए काफी समय मिल सके और अगली क्लास की पढ़ाई समय पर शुरू हो सके।
लिखित परीक्षाओं के शेड्यूल के बारे में जानकारी देते हुए बोर्ड ने बताया कि सेशन 2025-26 के लिए क्लास VIII की लिखित परीक्षाएं 17-02-2026 से 27-02-2026 तक सुबह 11:00 बजे से दोपहर 2:15 बजे तक होंगी, जिसमें लगभग 2 लाख 77 हजार कैंडिडेट 2300 से ज्यादा परीक्षा केंद्रों पर बैठेंगे।
इसी तरह, दसवीं क्लास की लिखित परीक्षाएं 06-03-2026 से 01-04-2026 तक सुबह 11:00 बजे से दोपहर 2:15 बजे तक होंगी, जिसमें लगभग 2 लाख 84 हज़ार कैंडिडेट 2300 से ज़्यादा परीक्षा केंद्रों पर बैठेंगे।
इसके अलावा, बारहवीं क्लास की लिखित परीक्षाएं 17-02-2026 से 04-04-2026 तक सुबह 11:00 बजे से दोपहर 2:15 बजे तक होंगी, जिसमें लगभग 2 लाख 84 हज़ार कैंडिडेट लगभग 2200 परीक्षा केंद्रों पर बैठेंगे।
परीक्षाओं से जुड़े निर्देश, डेट शीट और दूसरी जानकारी बोर्ड की वेबसाइट www.pseb.ac.in पर उपलब्ध है।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →