Canada को लेकर Donald Trump का बड़ा ऐलान; क्यूबा को तेल देने वाले देशों पर भी कड़ा एक्शन
Babushahi Bureau
शुक्रवार, 30 जनवरी 2026: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कनाडा के खिलाफ अपने व्यापारिक तेवर और कड़े कर दिए हैं। ट्रंप ने चेतावनी दी है कि अमेरिका में बेचे जाने वाले कनाडाई विमानों पर 50 प्रतिशत टैरिफ लगाया जा सकता है।
कनाडा के खिलाफ क्यों लिया एक्शन?
ट्रंप ने कहा कि कनाडा अमेरिकी कंपनी 'गल्फस्ट्रीम एयरोस्पेस' के विमानों को सर्टिफिकेशन देने से इनकार कर रहा है। इसके जवाब में अमेरिका भी कनाडा के 'बॉम्बार्डियर' जैसे विमानों का प्रमाणीकरण रद्द कर सकता है। इससे पहले ट्रंप चीन के साथ व्यापारिक संबंधों को लेकर कनाडा पर 100% टैरिफ लगाने की बात भी कह चुके हैं।
क्यूबा को तेल देने वाले देशों पर गिरेगी गाज
राष्ट्रपति ट्रंप ने एक नए कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर किए हैं, जिसके तहत क्यूबा को तेल बेचने या आपूर्ति करने वाले देशों से आने वाले सामान पर भारी शुल्क (Taxes) लगाया जाएगा। इस फैसले का मुख्य उद्देश्य मैक्सिको जैसे देशों पर दबाव बनाना है। इस बीच, मैक्सिको की राष्ट्रपति क्लाउडिया शाइनबाम ने क्यूबा को तेल की आपूर्ति अस्थायी रूप से रोकने की घोषणा की है, हालांकि उन्होंने इसे अमेरिका के दबाव में लिया गया फैसला मानने से इनकार किया है।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →