Delhi Blast : MBBS छात्र गिरफ्तार! NIA कर रही पूछताछ
Babushahi Bureau
नई दिल्ली/कोलकाता, 15 नवंबर, 2025 : दिल्ली के लाल किला (Red Fort) के पास 10 नवंबर को हुए धमाके के मामले में, राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने शुक्रवार सुबह पश्चिम बंगाल (West Bengal) के उत्तर दिनाजपुर से एक MBBS छात्र को गिरफ्तार किया है। छात्र निसार आलम पर आतंकी संगठनों से संबंध रखने का शक है। उसे मोबाइल लोकेशन के आधार पर सूरजपुर बाजार से पकड़ा गया।
अल-फला यूनिवर्सिटी का छात्र है निसार
जानकारी के अनुसार, निसार आलम हरियाणा की अल-फला यूनिवर्सिटी (Al-Falah University) का छात्र है और लुधियाना (Ludhiana) में रहता है। वह अपने पैतृक घर दलखोला (Dalkhola) के पास कोनाल गांव में एक शादी समारोह में शामिल होने आया था, जहां से लौटते वक्त NIA (एनआईए) ने उसे पकड़ लिया।
पूछताछ में भागने की कोशिश, डिजिटल डिवाइस बरामद
सूत्रों ने बताया कि उसे लाल किला (Red Fort) धमाके के सिलसिले में पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है। NIA (एनआईए) ने उसके पास से कई डिजिटल डिवाइस (digital devices) और दस्तावेज भी बरामद किए हैं।
यह भी बताया गया है कि पूछताछ के दौरान निसार ने भागने की कोशिश की, जिसके बाद उसे औपचारिक रूप से गिरफ्तार कर लिया गया। उसे आगे की जांच के लिए सिलीगुड़ी (Siliguri) ले जाया जा रहा है।
परिवार ने आरोपों को बताया 'बेबुनियाद'
उधर, निसार की गिरफ्तारी पर उसके परिवार के लोगों ने प्रतिक्रिया दी है। निसार के रिश्तेदारों का कहना है कि वह शांत स्वभाव का, पढ़ाई में डूबा रहने वाला लड़का है और किसी गलत गतिविधि से उसका कोई संबंध नहीं हो सकता।
13 मौतों की जांच जारी
गौरतलब है कि बीते 10 नवंबर को दिल्ली (Delhi) में हुए जोरदार बम धमाके में 13 लोगों की मौत (13 deaths) हुई थी। NIA (एनआईए) इस मामले में लगातार अलग-अलग जगहों पर जांच कर रही है। (NIA ने अभी तक निसार पर लगे आरोपों पर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है।)
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →