Delhi में ठंड और प्रदूषण का दोहरा अटैक; AQI खतरनाक स्तर पर, इस दिन से हो सकती है बारिश
Live Punjabi TV Bureau
नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली और एनसीआर (NCR) के लोग इन दिनों दोहरी मार झेल रहे हैं। एक तरफ कड़ाके की ठंड ने लोगों का जीना मुहाल कर रखा है, तो दूसरी तरफ प्रदूषण के कारण हवा जहरीली हो चुकी है। सुबह के समय घने कोहरे के कारण विजिबिलिटी बहुत कम रहती है। आज भी दिल्ली के कई इलाकों में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 400 के पार दर्ज किया गया, जो कि 'गंभीर श्रेणी' में आता है।
गैस चैंबर बनी दिल्ली, सांस लेना हुआ मुश्किल
दिल्ली की हवा में घुला जहर कम होने का नाम नहीं ले रहा है। समीर ऐप के मुताबिक सुबह 6 बजे औसतन AQI 397 था, जबकि कुछ अन्य एजेंसियों के मुताबिक यह आंकड़ा 600 के भी पार बताया जा रहा है। आनंद विहार, अशोक विहार, बवाना और रोहिणी जैसे इलाके रेड जोन में हैं। आनंद विहार और जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम जैसी जगहों पर AQI 444 तक पहुंच गया है, जिसके कारण लोगों को स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।
तापमान गिरेगा, ठंड और बढ़ेगी
मौसम विभाग के मुताबिक आज दिल्ली का अधिकतम तापमान 24 डिग्री और न्यूनतम 8 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है। आने वाले दो दिनों (21-22 जनवरी) में तापमान में और गिरावट आएगी और न्यूनतम पारा 7 डिग्री तक गिर सकता है।
23 जनवरी से बारिश का अलर्ट
मौसम में एक और बदलाव आने वाला है। विभाग ने भविष्यवाणी की है कि 23 जनवरी से दिल्ली में बारिश हो सकती है। शुक्रवार को आसमान में बादल छाए रहेंगे और कहीं-कहीं बारिश होने की संभावना है। बारिश होने के बाद ठंड में और बढ़ोतरी हो सकती है, जिसके लिए लोगों को तैयार रहने की जरूरत है।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →