Himachal Dam Alert: पंडोह डैम का जलस्तर बढ़ा; पांच गेटों से 42,000 क्यूसेक पानी छोड़ा, नदी-नालों से दूर रहने की सलाह
बाबूशाही ब्यूरो
मंडी, 21 जुलाई 2025 : हिमाचल में बारिश का दौर जारी है। आज सोमवार सुबह पंडोह डैम में ब्यास नदी की ओर से 42,000 क्यूसेक पानी दर्ज किया गया, जिसके बाद बीबीएमबी प्रशासन ने एहतियातन कदम उठाते हुए डैम के पांच गेट खोलकर लगभग 42,000 क्यूसेक पानी ब्यास नदी में छोड़ा है।
भारी बारिश के कारण ब्यास नदी के जलस्तर में बढ़ोतरी हुई है। सोमवार सुबह पंडोह डैम में ब्यास नदी की ओर से 42,000 क्यूसेक पानी दर्ज किया गया, जिसके बाद बीबीएमबी प्रशासन ने एहतियातन कदम उठाते हुए डैम के पांच गेट खोलकर लगभग 42,000 क्यूसेक पानी ब्यास नदी में छोड़ा है।
डैम का जलस्तर लगभग 2920 फीट रिकॉर्ड किया गया, जो अभी खतरे के निशान 2941 फीट से काफी नीचे है। बीबीएमबी पंडोह के अधिशाषी अभियंता चंद्रमणि शर्मा ने बताया कि फिलहाल स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है और घबराने जैसी कोई बात नहीं है। जलस्तर की लगातार निगरानी की जा रही है और किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए टीमें अलर्ट पर हैं। (SBP)
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →