Himachal Floods : 142 सड़कें बंद; 1023 करोड़ गर्क, बाढ़-भूस्खलन से हुआ नुकसान, 40 पेयजल योजनाएं भी ठप
केंद्र की टीम ने किया दौरा, आज वापस दिल्ली लौटेगी टीम
बाबूशाही ब्यूरो
शिमला/कुल्लू/मंडी : 21 जुलाई 2025 : राज्य में इस आपदा के दौरान रविवार तक प्रदेश को 1023 करोड़ 57 लाख रुपए तक का नुकसान हो चुका है। रविवार को केन्द्र सरकार की टीम में मंडी जिला के थुनाग व जंजैहली के साथ कुछ अन्य प्रभावित क्षेत्रों का भी दौरा किया है और सोमवार को यह टीम कुल्लू के सैंज और मंडी के करसोग का दौरा करेगी। इन सभी इलाकों में भारी आपदा आई है।
सोमवार शाम को केंद्रीय टीम वापस दिल्ली लौटेगी, जो गृह मंत्रालय को अपनी रिपोर्ट सौंपेगी। प्रदेश में अभी भी 142 सड़कें बंद पड़ी हुई हैं, जबकि 26 बिजली ट्रांसफार्मर व 40 पेयजल योजनाएं पूरी तरह से बाधित पड़ी हैं। रविवार सुबह मंडी-पठानकोट रोड भारी बारिश के चलते गिरे पेड़ की वजह से बाधित हो गया था, जिसे दोपहर बाद सुचारू कर दिया गया।
वहीं, कांगड़ा जिला में अभी भी नौ सड़कें बंद हैं, जबकि कुल्लू में 33 सडक़ों पर आवाजाही नहीं हो पा रही है। इसी तरह से मंडी जिला में सबसे अधिक सड़कें बाधित हुई थीं। हालांकि कई सड़कों को खोल दिया गया है, लेकिन फिर भी यहां पर अभी 91 सड़कें बाधित हैं, जिनको खोलने का काम युद्धस्तर पर चल रहा है। रविवार को यहां तीन सड़कों को खोला जा सका है।
सिरमौर में तीन सड़कों पर आवाजाही नहीं हो पा रही है, वहीं बिलासपुर में एक सड़क बंद है, तो ऊना में भी तीन और सोलन में दो सड़कें बंद चल रही हैं। सोलन जिला में रविवार को दो रोड बंद होने की सूचना है। (SBP)
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →