Himachal Pradesh: कुल्लू-चंबा में भीषण अग्निकांड; दो मकान, आठ गोशालाएं पलभर में राख, लाखों का नुकसान
बाबूशाही ब्यूरो
कुल्लू/चंबा, 23 दिसंबर 2025 :
कुल्लू और चंबा जिला के भरमौर में दो भीषण अग्निकांड में दो मकान और आठ गोशालाएं जलकर राख हो गई। अग्निकांड की सूचना मिलते ही दमकल कर्मचारियों ने ग्रामीणों के सहयोग से लपटों पर काबू पाया।
दो अग्निकांड में लाखों रुपए का नुकसान बताया जा रहा है। प्रशासन भी मौके का मुआयना कर नुकसान की रिपोर्ट तैयार कर रहा है। जानकारी के अनुसार कुल्लू जिला के बंजार उपमंडल की तीर्थन घाटी के पेखड़ी गांव में एक बार फिर सोमवार दोपहर बाद अचानक आग लगने से एक मकान व चार गोशालाएं जलकर राख हो गई। अग्निकांड की सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया।
बंजार के विधायक सुरेंद्र शौरी ने भी घटनास्थल पर पहुंचे जहां पर उन्होंने अग्निकांड से प्रभावित परिवारों से मुलाकात कर ढांढस बंधाया। इस दौरान उन्होंने अग्निकांड पीडि़तों को हर संभव मदद का आश्वासन दिया।
उधर, जनजातीय उपमंडल भरमौर की दूरस्थ बडग्रां पंचायत में सोमवार शाम भीषण अग्निकांड में एक तीन मंजिला मकान और चार गोशालाएं जलकर राख हो गई। आग की इस घटना में लाखों रुपए के नुकसान का अनुमान है। प्रथम दृष्टया आग लगने की वजह बिजली का शार्ट सर्किट बताया जा रहा है। (SBP)
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →