Big Breaking : अमेरिका में मेक्सिको नेवी का प्लेन हुआ क्रैश, 5 की मौत
Babushahi Bureau
गैलवेस्टन (अमेरिका), 23 दिसंबर: अमेरिका (America) के टेक्सस राज्य में सोमवार दोपहर एक दर्दनाक विमान हादसा हो गया, जिसने सबको झकझोर कर रख दिया। बता दे कि यहां गैलवेस्टन के पास मेक्सिको नौसेना (Mexican Navy) का एक विमान अनियंत्रित होकर समुद्र में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस हादसे में विमान में सवार कम से कम 5 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है।
मेक्सिको की नेवी के मुताबिक, यह विमान एक मेडिकल मिशन (Medical Mission) पर था और इसमें कुल 8 लोग सवार थे। फिलहाल, अमेरिकी कोस्ट गार्ड (US Coast Guard) और स्थानीय प्रशासन टेक्सस तट के पास पानी में लापता अन्य लोगों की तलाश कर रहा है।
विमान में कौन-कौन था सवार?
मेक्सिको की नौसेना द्वारा जारी आधिकारिक बयान के अनुसार, दुर्घटनाग्रस्त विमान में 4 नौसेना अधिकारी और 4 आम नागरिक मौजूद थे। आम नागरिकों में एक बच्चा और वह बीमार युवक भी शामिल था, जिसे इलाज के लिए ले जाया जा रहा था। रिपोर्ट के मुताबिक, विमान में 'मिचू और माउ फाउंडेशन' (Michou and Mau Foundation) के दो सदस्य भी थे।
यह एक गैर-लाभकारी संस्था (Non-Profit Organization) है जो गंभीर रूप से जले हुए मैक्सिकन बच्चों की सहायता करती है। अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि मरने वालों में कौन-कौन शामिल है।
कोहरा बना काल? जांच जारी
यह हादसा ह्यूस्टन से लगभग 80 किलोमीटर दूर गैलवेस्टन (Galveston) द्वीप के पास हुआ। दुर्घटना की खबर मिलते ही गैलवेस्टन काउंटी शेरिफ ऑफिस ने अपनी गोताखोर टीम, ड्रोन यूनिट और क्राइम टीम को मौके पर भेज दिया।
हालांकि, अभी तक क्रैश की असली वजह सामने नहीं आई है, लेकिन मौसम विशेषज्ञों के अनुसार पिछले कुछ दिनों से इस इलाके में घना कोहरा छाया हुआ था। आशंका जताई जा रही है कि खराब मौसम और कम दृश्यता हादसे का कारण हो सकती है। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →