दिल्ली-NCR में नहीं थम रहा प्रदूषण का कहर, देखें आपने इलाके का AQI'
Babushahi Bureau
नई दिल्ली/एनसीआर, 23 दिसंबर: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi) और इसके आसपास के एनसीआर (NCR) इलाकों में मंगलवार की सुबह 'जहरीली हवा के साथ शुरू हुई। 23 दिसंबर को शहर एक बार फिर कोहरे और स्मॉग की मोटी चादर में लिपटा नजर आया, जिससे दृश्यता काफी कम हो गई है। इसका सीधा असर हवाई यात्रा पर पड़ा है। कम विजिबिलिटी के कारण दिल्ली एयरपोर्ट (Delhi Airport) से उड़ान भरने वाली कई फ्लाइट्स या तो रद्द हो रही हैं या अपने निर्धारित समय से देरी से चल रही हैं।
GRAP-4 के बाद भी राहत नहीं
प्रदूषण के खतरनाक स्तर को देखते हुए वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) ने पूरे एनसीआर में ग्रेडेड रिस्पॉन्स एक्शन प्लान यानी ग्रैप-4 (GRAP Stage IV) के कड़े नियम लागू कर रखे हैं। बावजूद इसके, हवा की गुणवत्ता 'दमघोंटू' बनी हुई है।
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के आंकड़ों के मुताबिक, हालांकि दिल्ली के औसत एक्यूआई (Average AQI) में मामूली सुधार दिखा है, लेकिन यह अभी भी 'बहुत खराब' (Very Poor) श्रेणी में बना हुआ है। कई इलाकों में तो प्रदूषण का मीटर 400 के पार पहुंच चुका है, जो स्वास्थ्य के लिए बेहद हानिकारक है।
श्रीनिवासपुरी और मुंडका की हालत सबसे खराब
मंगलवार सुबह 7 बजे के आंकड़ों पर नजर डालें तो दिल्ली का औसत एक्यूआई 390 के आसपास रिकॉर्ड किया गया। शहर के हॉटस्पॉट्स (Hotspots) की बात करें तो श्रीनिवासपुरी 438 एक्यूआई के साथ सबसे प्रदूषित इलाका रहा, जबकि मुंडका में यह 422 दर्ज किया गया। एनसीआर के अन्य शहरों का भी हाल बुरा है; नोएडा के सेक्टर-1 में एक्यूआई 403, गुरुग्राम के सेक्टर-51 में 386 और गाजियाबाद के वसुंधरा में 374 दर्ज किया गया है।
मंगलवार सुबह 7 बजे दिल्ली-एनसीआर के प्रमुख इलाकों का AQI:
1. श्रीनिवासपुरी: 438
2. मुंडका: 422
3. नोएडा सेक्टर-1: 403
4. आनंद विहार: 397
5. ओखला: 396
6. सिरी फोर्ट: 392
7. गुरुग्राम सेक्टर-51: 386
8. आया नगर: 382
9. आरके पुरम: 376
10. वसुंधरा (गाजियाबाद): 374
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →