Harsimrat Badal ने 'Veer Bal Diwas' पर केंद्र के विज्ञापन को बताया सिख सिद्धांतों पर सीधा हमला
Babushahi Bureau
चंडीगढ़, 23 दिसंबर: पूर्व केंद्रीय मंत्री और बठिंडा से सांसद हरसिमरत कौर बादल (Harsimrat Kaur Badal) ने 'वीर बाल दिवस' पर केंद्र सरकार द्वारा जारी किए गए एक विज्ञापन पर कड़ी आपत्ति जताई है। सोमवार को उन्होंने केंद्र सरकार को आड़े हाथों लेते हुए इस विज्ञापन को सिख सिद्धांतों पर सीधा हमला करार दिया है। हरसिमरत बादल का कहना है कि सरकार लगातार सिख भावनाओं की अनदेखी कर रही है।
'पहले नाम पर आपत्ति, अब विज्ञापन पर सवाल'
हरसिमरत कौर ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा करते हुए अपनी नाराजगी जाहिर की। उन्होंने लिखा कि पहले केंद्र सरकार ने सिखों की भावनाओं को दरकिनार करते हुए साहिबज़ादा ज़ोरावार सिंह और साहिबज़ादा फतेह सिंह जी के शहादत दिवस को 'वीर बाल दिवस' (Veer Bal Diwas) का नाम दिया, जिसका सिख समुदाय ने विरोध किया था।
उनका आरोप है कि अब सरकार उसी राह पर चलते हुए ऐसे विज्ञापन जारी कर रही है, जो सिख मर्यादा और परंपराओं से बिल्कुल मेल नहीं खाते।

तुरंत विज्ञापन रोकने की मांग
बठिंडा सांसद ने इसे सिख कौम के लिए अपमानजनक बताते हुए कहा कि यह हमारी धार्मिक मान्यताओं पर चोट है। उन्होंने केंद्र सरकार से आग्रह किया है कि सिखों के इतिहास और सिद्धांतों को नजरअंदाज करने वाले ऐसे विज्ञापनों को तुरंत प्रभाव से रोका जाए और भविष्य में ऐसी गलतियों को दोहराने से बचा जाए।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →