Himachal Pradesh: स्कूलों से 50 मीटर दूर रहेगा जंक फूड, सरकार की नई पहल; बच्चों को बीमार बनाने वाले खाद्य पदार्थों की बिक्री पर बैन
बाबूशाही ब्यूरो
मंडी, 23 दिसंबर 2025 :
हिमाचली स्कूलों से जंक फूड 50 मीटर दूर रहेगा। स्कूल कैंटीन सहित स्कूल परिसर में चलने वाले दुकानों में ट्रांसफैट फूड की बिक्री पर भी रोक लगा दी गई है।
इस फेहरिस्त में मंडी डीसी अपूर्व देवगन ने स्कूलों के 50 मीटर दायरे में जंक फूड पर रोक लगाने के आदेश जारी कर दिए हैं। गौर हो कि हिमाचल के स्कूल परिसर से 50 मीटर की दूरी तक स्वास्थ्य की दृष्टि से हानिकारक ट्रांसफैट वाले खाद्य पदार्थों की बिक्री नहीं की जा सकती है। इसके लिए स्कूल प्रबंधन को पाठशाला के मुख्य द्वार पर आवश्यक सूचना पट्ट स्थापित करने के आदेश दिए गए हैं।
इसके साथ ही स्कूल परिसर में भी ऐसे भोज्य पदार्थों का वितरण न करने के लिए व्यापक जागरूकता अभियान खाद्य सुरक्षा विभाग के सहयोग से चलाया जाएगा। पाठशाला परिसर से बाहर दोनों ओर निर्धारित दूरी तक ऐसे खाद्य पदार्थों की बिक्री पर नियंत्रण का जिम्मा खाद्य सुरक्षा एवं विनियमन के सहायक आयुक्त को सौंपा गया है।
राष्ट्रीय आयोग बाल संरक्षण अधिकार हिमाचल के 500 से ज्यादा स्कूलों में जागरूकता अभियान चला रहा है। ऐसे में हिमाचल इस तरह का अभियान चलाने वाला देश का 17 वां राज्य बन गया है। (SBP)
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →