Most Wanted गैंगस्टर 'जगतार बॉक्सर' पुलिस की गिरफ्त में; 45 आपराधिक मामले है दर्ज
Babushahi Bureau
अमृतसर, 30 जनवरी 2026: अमृतसर कमिश्नरेट पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए पुराने गैंगस्टर जगतार बॉक्सर को हिरासत में ले लिया है। जगतार बॉक्सर, जो किसी समय पंजाब में खौफ का दूसरा नाम था और जिसका गैंग पूरे राज्य में सक्रिय था, अब पुलिस की पकड़ में है।
गैंगस्टर से समाजसेवी तक का सफर
1. जगतार बॉक्सर पर लगभग 45 आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिनमें से कई अभी भी माननीय अदालत में विचाराधीन हैं。
2. पिछले 2-3 वर्षों से वह निहंग सिंह की वेशभूषा में रह रहा था और समाजसेवी कार्यों से जुड़ा हुआ था。
3. अमृतसर के विभिन्न थानों में उसके विरुद्ध हत्या और अन्य गंभीर धाराओं के तहत 40 से 45 केस दर्ज बताए जा रहे हैं。
पुलिस की कार्रवाई और संदेह
एक पुलिस अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि जगतार काफी समय से पुलिस के शक के घेरे में था और उसकी गतिविधियों पर पैनी नजर रखी जा रही थी। गुप्त सूचना के आधार पर एक विशेष टीम ने कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार किया। पुलिस अब उसके पुराने आपराधिक रिकॉर्ड को दोबारा खंगाल रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि इस दौरान वह किन गतिविधियों में संलिप्त था।
अगली कार्रवाई
पुलिस जगतार को अदालत में पेश कर रिमांड पर लेगी। रिमांड के दौरान उसके पुराने साथियों, नेटवर्क और अब तक की सक्रियता के बारे में पूछताछ की जाएगी। पुलिस को उम्मीद है कि इस जांच के दौरान कई अहम खुलासे हो सकते हैं।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →