SGPC के 40 अधिकारियों को SIT ने किया तलब
अमृतसर, 31 जनवरी,2026ः अमृतसर में 328 पावन स्वरूपों के लापता होने के संवेदनशील मामले में विशेष जांच टीम (SIT) ने अपनी कार्रवाई तेज कर दी है। SIT ने शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (SGPC) के 40 मौजूदा और सेवानिवृत्त अधिकारियों को पुलिस कमिश्नर कार्यालय में पेश होने के लिए समन जारी किए हैं। इस कदम पर सचखंड श्री दरबार साहिब के हेड ग्रंथी और जत्थेदार ज्ञानी रघुबीर सिंह ने जांच के नाम पर कर्मचारियों को मानसिक रूप से परेशान किए जाने पर गहरा रोष प्रकट किया है।
जत्थेदार ज्ञानी रघुबीर सिंह ने बताया कि उन्हें सोशल मीडिया और अन्य माध्यमों से जानकारी मिली है कि SIT ने दोबारा 40 लोगों को बयान दर्ज करवाने के लिए बुलाया है। उन्होंने स्पष्ट किया कि इससे पहले डॉ. ईशर सिंह की रिपोर्ट के दौरान सभी के बयान दर्ज किए जा चुके हैं। सिंह साहब ने कड़े शब्दों में कहा कि वे चाहते हैं कि सच्चाई सामने आए, लेकिन जांच के नाम पर किसी भी कर्मचारी का शारीरिक या मानसिक उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →