Traffic Alert: श्री गुरु रविदास जयंती पर आज निकलेगा नगर कीर्तन, कई सड़कें रहेंगी बंद
लुधियाना, 31 जनवरी,2026ः लुधियाना में श्री गुरु रविदास जी के प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में आज शहर में एक विशाल नगर कीर्तन निकाला जा रहा है। नगर कीर्तन के सुचारू संचालन और श्रद्धालुओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए, लुधियाना ट्रैफिक पुलिस ने शहर की यातायात व्यवस्था में बड़ा बदलाव किया है।पुलिस ने शहरवासियों से अपील की है कि वे असुविधा से बचने के लिए ट्रैफिक डायवर्जन प्लान को ध्यान में रखकर ही घर से निकलें।
नगर कीर्तन का रूट:
यह नगर कीर्तन जोधेवाल बस्ती से शुरू होगा। यहां से यह सुंदर नगर, घाटी वाल्मीकि, डिवीजन नंबर 3 चौक, सुभानी बिल्डिंग चौक, फील्ड गंज रोड होते हुए जगराओं पुल पहुंचेगा। इसके बाद रेलवे स्टेशन, घंटा घर और चौड़ा बाजार से होते हुए वापस डिवीजन नंबर 3, घाटी वाल्मीकि और सुंदर नगर के रास्ते जोधेवाल बस्ती चौक पर संपन्न होगा।
यहां रहेगी 'नो एंट्री' और डायवर्जन:
पुलिस ने ट्रैफिक को कंट्रोल करने के लिए कुल 22 डायवर्जन प्वाइंट बनाए हैं।
जोधेवाल चुंगी के आगे: बस्ती चौक की तरफ जाने वाले भारी ट्रैफिक चुंगी से आगे नहीं आएगा।
चुंगी राहों रोड: बस्ती चौक की ओर आने वाले भारी और कमर्शियल वाहनों का प्रवेश यहां पूरी तरह बंद रहेगा।
गहलेवाल मोड़: यहां ट्रैफिक डायवर्जन रहेगा
कृष्णा स्वीट : यहां से बस्ती चौक जाने वाला रास्ता बंद रहेगा। ट्रैफिक को सुभाष नगर के रास्ते डायवर्ट किया जाएगा।
बुलट एजेंसी: बुलट एजेंसी से बस्ती चौक की तरफ जाने वाले ट्रैफिक को रोका जाएगा।
पेट्रोल पंप (सुभाष नगर कट): पीरों की दरगाह के पास रोंग साइडसे आने वाले वाहनों को रोकने के लिए यहां नाका लगेगा।
लोगिया स्टील कट: जिओ पेट्रोल पंप से बस्ती चौक की तरफ जाने वाला रास्ता बंद रहेगा।
हिमालय बेकरी: यहां से बस्ती चौक की तरफ जाने वाला ट्रैफिक पूरी तरह बंद रहेगा।
थान सिंह चौक: यहां से डिवीजन नंबर 3 की तरफ जाने वाला ट्रैफिक बंद रहेगा।
सी.एम.सी. (CMC) चौक: यहां से डिवीजन नंबर 3 की तरफ जाने वाला ट्रैफिक बंद रहेगा।
खुड्ड मोहल्ला चौक: लोकल बस स्टैंड की तरफ जाने वाले ट्रैफिक को रोकने के लिए यहां प्वाइंट बनाया गया है।
सिविल हस्पताल टी-प्वाइंट: यहां से फील्ड गंज की तरफ जाने वाला रास्ता पूरी तरह बंद रहेगा।
विश्वकर्मा चौक: यहां से जगराओं पुल की तरफ जाने वाला ट्रैफिक बंद रहेगा।
दुर्गा माता मंदिर: यहां से जगराओं पुल साइड जाने वाला रास्ता पूरी तरह बंद रहेगा।
कचहरी चौक पुल: कचहरी पुल से दुर्गा माता मंदिर की तरफ जाने वाला रास्ता बंद रहेगा।
लोकल अड्डा: यहां से जगराओं पुल की ओर जाने वाले ट्रैफिक को रोका जाएगा।
जालंधर बाईपास: यहां से घंटा घर ( की तरफ आने वाला ट्रैफिक पूरी तरह बंद रहेगा।
चांद सिनेमा पुल: पुल पर चढ़ने वाला रास्ता बंद रहेगा। साथ ही मोहल्ला क्लिनिक से सर्विस लाइन भी बंद रहेगी।
गंदा नाला पुल: यहां से जी.टी. रोड (GT Road) साइड जाने वाला रास्ता बंद रहेगा।
पुराना सेशन चौक: यहां से माता रानी चौक की तरफ जाने वाला ट्रैफिक बंद रहेगा।
माता रानी चौक: यहां से घंटा घर साइड जाने वाला रास्ता पूरी तरह बंद रहेगा।
पुरानी सब्जी मंडी: कपूर हस्पताल से माता रानी चौक की तरफ जाने वाला रास्ता पूरी तरह बंद रहेगा।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →