Trident Group ने DST Scheme के तहत 55 ITI छात्रों का किया स्वागत
पंजाब/चंडीगढ़ | 15 नवंबर 2025 : ट्राइडेंट ग्रुप ने कौशल विकास की दिशा में एक और कदम बढ़ाते हुए डुअल सिस्टम ऑफ ट्रेनिंग (डी.एस.टी) योजना के तहत 55 आईटीआई छात्रों का स्वागत किया। ये छात्र अब संगठन में ऑन-द-जॉब ट्रेनिंग (ओ.जे.टी) के जरिए वास्तविक औद्योगिक माहौल में काम करना सीखेंगे।
छात्रों का चयन सरकारी आईटीआई बरनाला, बठिंडा, मलेरकोटला और बरनाला (गर्ल्स) संस्थानों से किया गया है। ये सभी छात्र फिटर, इलेक्ट्रीशियन, सिलाई टेक्नोलॉजी और टेक्नीशियन (वेट प्रोसेसिंग) जैसे ट्रेड से हैं। छह महीने के इस प्रशिक्षण में छात्र अपने सैद्धांतिक ज्ञान को व्यावहारिक अनुभव से जोड़कर उद्योग की आवश्यकताओं के अनुरूप कौशल विकसित करेंगे।
इंडक्शन कार्यक्रम के दौरान छात्रों को मेहनत, ईमानदारी, अनुशासन और टीमवर्क की भावना से कार्य करने की प्रेरणा दी गई। वरिष्ठ अधिकारियों ने छात्रों को बताया कि प्रशिक्षण काल में समर्पण और सीखने की ललक ही उन्हें सफलता की ऊंचाइयों तक पहुंचा सकती है।
प्रत्येक छात्र को ट्रेनिंग के दौरान ₹25,000 मासिक वजीफा भी दिया जाएगा। इस अवसर पर छात्रों को अपनी आमदनी का सही उपयोग करने और बचत की आदत डालने की सलाह दी गई। प्रशिक्षुओं ने ट्राइडेंट ग्रुप के प्रति आभार जताया कि उन्हें आर्थिक सहयोग के साथ-साथ उद्योग जगत का अमूल्य अनुभव प्राप्त करने का अवसर मिला।
डुअल सिस्टम ऑफ ट्रेनिंग (डी.एस.टी) योजना, कौशल विकास एवं उद्यमशीलता मंत्रालय (एम्.एस.डी.ई), भारत सरकार की पहल है, जिसे वर्ष 2016 में शुरू किया गया और 2019 में अद्यतन किया गया। इस योजना का उद्देश्य आईटीआई छात्रों को सैद्धांतिक शिक्षा के साथ वास्तविक औद्योगिक अनुभव देना है, ताकि वे रोजगार के अवसरों के लिए बेहतर तरीके से तैयार हो सकें।
ट्राइडेंट ग्रुप ने इस पहल के माध्यम से एक बार फिर अपनी युवा सशक्तिकरण और कौशल विकास के प्रति प्रतिबद्धता दोहराई है। संगठन का मानना है कि प्रशिक्षुओं की यह नई पीढ़ी उद्योग जगत में अपनी मेहनत और सीखने की क्षमता से नया मानक स्थापित करेगी।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →