Union Budget : Himachal Pradesh: आम बजट कल, केंद्र से हिमाचल को चार बड़ी उम्मीदें; वित्त मंत्री से प्रदेश हित के मुद्दे पर बात कर चुके हैं CM
बाबूशाही ब्यूरो
शिमला, 31 जनवरी 2026 :
केंद्र की मोदी सरकार अगला आम बजट रविवार को संसद में रखेगी। रेल बजट भी इसी का हिस्सा होगा। इस बजट में हिमाचल की बात सुनी जाएगी या नहीं, इसका पता भी रविवार को चल जाएगा।
केंद्रीय बजट से पहले मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू केंद्रीय वित्त मंत्री से दिल्ली में मिल चुके हैं, जिस दौरान हिमाचल की ओर से चार मुख्य मुद्दे उठाए गए हैं। इसमें राजस्व घाटा अनुदान, लोन लिमिट, ग्रीन फंड और आपदा राहत जैसे मामले शामिल हैं। राज्य के लिए दुविधा की बात यह भी है कि अभी तक 16वें वित्तायोग की सिफारिशों का पता नहीं हैं।
हालांकि रिपोर्ट राष्ट्रपति को सौंपी जा चुकी है और वर्तमान में वित्त मंत्रालय में है। इसलिए पहली फरवरी का आम बजट महत्त्वपूर्ण हो गया है। इस बजट से पहले सीएम सुक्खू ने वित्तमंत्री से हिल स्टेट्स के लिए स्पेशल प्रोविजन की ज़ोरदार मांग की है।
केंद्र के समक्ष उठाई हिमाचल की प्रमुख मांगें
मुख्यमंत्री ने केंद्रीय वित्त मंत्री से आग्रह किया कि हिमाचल के राजस्व घाटा अनुदान को कम से कम 10,000 करोड़ प्रति वर्ष तय किया जाए, ताकि राज्य की वित्तीय चुनौतियों से निपटा जा सके। राजस्व घाटा अनुदान वह राशि होती है, जो केंद्र राज्य के राजस्व खर्च और प्राप्ति के बीच के अंतर को पूरा करती है। वहीं पहाड़ी राज्यों के लिए अलग ग्रीन फंड की भी मांग हिमाचल करेगा। (SBP)
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →