Virat Kohli का Instagram Account अचानक हुआ गायब फैंस परेशान
Babushahi Bureau
शुक्रवार, 30 जनवरी 2026: भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली का आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट अचानक गायब हो जाने से सोशल मीडिया पर हड़कंप मच गया है। यह घटना न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के समापन के ठीक बाद सामने आई है।
सर्च में नहीं दिख रहा अकाउंट
दुनिया के सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले एथलीटों में शुमार विराट कोहली के प्रोफाइल पर 274 करोड़ से अधिक फॉलोअर्स थे। फिलहाल, उनका अकाउंट न तो सर्च में आ रहा है और न ही किसी की फॉलोअर्स लिस्ट में दिख रहा है।
सस्पेंस बरकरार
अकाउंट गायब होने की असली वजह अभी तक सामने नहीं आई है। विराट की मैनेजमेंट टीम या इंस्टाग्राम की ओर से कोई स्पष्टीकरण नहीं मिला है। कयास लगाए जा रहे हैं कि क्या कोहली ने खुद ब्रेक लेने के लिए अकाउंट निष्क्रिय किया है या यह किसी हैकिंग या तकनीकी खामी का नतीजा है।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →