नगर निगम पंचकूला की अधूरी इमारत को पूरा करने के लिए चार कंपनियों ने भरा आवेदन, वर्षों से लंबित परियोजना को मिलेगा नया जीवन
रमेश गोयत
पंचकूला, 9 मई 2025 — पंचकूला नगर निगम की सेक्टर 3 में वर्षों से लंबित पड़ी ऑफिस बिल्डिंग को पूरा करने के लिए चार कंपनियों ने आवेदन दाखिल किया है। इन कंपनियों में मैसर्ज परमेश्वर दयाल, एसपीजी इंफ्रा प्रोजेक्ट्स प्रा. लि., इकबाल कंस्ट्रक्शन कंपनी, और एमएम एनव्रो इंजीनियर्स शामिल हैं। यह बिल्डिंग लगभग एक दशक से अधूरी पड़ी है, जिसके चलते निगम के कार्यालय तीन अलग-अलग सेक्टरों— सेक्टर 4, 12ए और 14 में बंटे हुए हैं।
तीन बार फेल हुई टेंडर प्रक्रिया, अब मिली स्वीकृति
नगर निगम ने इससे पहले तीन बार टेंडर आमंत्रित किए थे, लेकिन किसी भी कंपनी ने दिलचस्पी नहीं दिखाई। पिछली बार चार कंपनियों ने आवेदन किया था, लेकिन तकनीकी खामियों के चलते सभी को रिजेक्ट कर दिया गया। अब, स्थानीय निकाय विभाग ने लंबित काम को पूरा करने की स्वीकृति देते हुए दोबारा से टेंडर प्रक्रिया शुरू की है।
क्या है निर्माण कार्य की स्थिति?
नगर निगम की अधूरी बिल्डिंग का स्ट्रक्चर तैयार है, लेकिन टाइल्स, बिजली, पेंट और फिनिशिंग का काम अब तक बाकी है। इस परियोजना का ठेका 12 दिसंबर 2019 को 29.49 करोड़ रुपये में दिया गया था, जिसे 21 अप्रैल 2021 तक पूरा होना था। लेकिन निर्माण कार्य के एक हिस्से को सबलेट करने और शर्तों के उल्लंघन के कारण विवाद उत्पन्न हो गया। इसके बाद निगम ने कंपनी का अनुबंध समाप्त कर दिया और 20% जुर्माने के साथ 2.94 करोड़ रुपये का हर्जाना लगाया। इसके अलावा, कंपनी की 1.47 करोड़ रुपये की बैंक गारंटी भी जब्त कर ली गई।
कोर्ट में गया मामला, मध्यस्थता से होगा समाधान
कंपनी ने इस कार्रवाई के खिलाफ पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट में याचिका दायर की। कोर्ट ने नगर निगम को निर्देश दिए कि कंपनी के जोखिम और लागत पर निर्माण कार्य पूरा किया जाए। इसके बाद निगम ने ई-टेंडर आमंत्रित किए, लेकिन कोर्ट ने इसे केवल बोलियों को अंतिम रूप देने तक सीमित कर दिया। कंपनी फिर से कोर्ट चली गई, जिससे प्रक्रिया अटक गई।
हाल ही में, पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय की एकल पीठ ने मौखिक आदेश में कहा कि नगर निगम और कंपनी के बीच विवादों का समाधान मध्यस्थता के तहत किया जाए। अदालत ने लंबित काम को कंपनी के जोखिम और लागत पर करवाने के निर्देश को हटाते हुए नए सिरे से टेंडर प्रक्रिया को स्वीकृति दी।
17 करोड़ रुपये की लागत से होगा निर्माण पूरा
अब नए टेंडर के तहत 17 करोड़ रुपये का काम किया जाएगा। इसमें बिजली, फिनिशिंग, टाइल्स और अन्य संरचनात्मक कार्य पूरे किए जाएंगे। स्थानीय निकाय विभाग ने निगम को निर्देश दिए हैं कि जल्द से जल्द प्रक्रिया पूरी कर निर्माण कार्य को शुरू किया जाए।
नगर निगम की तीन जगह बंटी शाखाओं से जनता परेशान
वर्तमान में नगर निगम पंचकूला के कार्यालय तीन सेक्टरों में बंटे हुए हैं, जिससे लोगों को अपने काम के लिए अलग-अलग जगह भटकना पड़ता है। नई इमारत का निर्माण पूरा होने पर सभी विभाग एक ही छत के नीचे संचालित होंगे, जिससे जनता को बड़ी राहत मिलेगी।
स्थानीय लोगों की उम्मीदें बढ़ीं
नगर निगम की अधूरी पड़ी इमारत के जल्द पूरा होने की खबर से स्थानीय लोग आशान्वित हैं। नागरिकों का कहना है कि इससे न केवल उनके कामकाज में आसानी होगी, बल्कि पंचकूला की प्रशासनिक व्यवस्था भी अधिक प्रभावी और संगठित हो जाएगी।
अब देखना होगा कि नगर निगम की यह महत्वाकांक्षी परियोजना कितनी तेजी से पूरी होती है और जनता को इसका लाभ कब तक मिलता है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →